छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
लाखों रुपये की ठगी का आरोप, एक लड़की सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक लड़की सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने एकाउंट खरीदी बिक्री कर ठगी की राशि को जमा करने का आरोप है। पुलिस म्यूल एकाउंट पर लाखों- करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने दुर्ग के एक प्राइवेट बैंक में डिप्टी मैनेजर के पद पर काम करने वाली लड़की सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुके हैं। चंद पैसों के लिए बैंक खाता, एटीएम और सिम उपलब्ध कराने वाले लोगों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। अब तक 13 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।