छत्तीसगढ़
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट बाइक हादसे का शिकार

नई दिल्ली (एजेंसी)। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट बाइक हादसे का शिकार हो गए हैं। इस हादसे में कैमरून बैनक्रॉफ्ट को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, इस हादसे के बाद वह शेफील्ड शील्ड फाइनल में नहीं खेल पाएंगे। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच शेफील्ड शील्ड का फाइनल खेला जाएगा, लेकिन हादसे के बाद कैमरून बैनक्रॉफ्ट वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफील्ड शील्ड फाइनल में तस्मानिया के खिलाफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया कैमरून बैनक्रॉफ्ट की गैरमौजूदगी में ऑरोन हॉर्डी के साथ उतर सकती है।