भारत पर आज से लागू हुआ अमेरिका का 50 प्रतिशत टैरिफ

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में अमेरिका के आयात पर 25% का अतिरिक्त शुल्क लागू हो गया है, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में घोषित किया था। अब भारतीय उत्पादों पर कुल 50% टैरिफ लगाया जाएगा। इस टैरिफ को रूस से तेल खरीदने के कारण लगाया गया है, जिसे भारत ने कई बार “अनुचित और अविवेकपूर्ण” बताया है।
यह नया टैरिफ सोमवार को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से प्रभावी हो गया। इससे पहले, अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने एक मसौदा नोटिस जारी किया था, जिसमें भारत से आयातित सामानों पर 50% टैरिफ लगाने की योजना का उल्लेख था। ट्रंप का मानना है कि भारत पर भारी टैरिफ लगाकर वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन के साथ युद्ध समाप्त करने का दबाव डाल पाएंगे और मॉस्को के तेल व्यापार को नियंत्रित कर सकेंगे।
इस स्थिति से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि बढ़े हुए टैरिफ का छोटे उद्योगों और किसानों पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े।