अंतागढ़: विधानसभा क्षेत्र के अंतागढ़ ब्लाक के लामकन्हार ग्राम पंचायत में जन समस्या निराकरण शिविर आयोजन हुआ
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार
अंतागढ़: विधानसभा क्षेत्र के अंतागढ़ ब्लाक के लामकन्हार ग्राम पंचायत में जन समस्या निराकरण सिवीर का आयोजन हुआ।
जिसमें अंतागढ़ विधायक अनुप नाग एवं कांकेर जिला कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल ने आज ग्राम पंचायत लामकन्हार में ज़िला स्तरीय जन चौपाल आयोजन किया गया जिसमें सभी ग्रामीणों की समस्या सुनी और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।
अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और जिले से कलेक्टर को अपने बीच पाकर ग्रामीणजन बेहंद खुशी महसूस करते हुए उन्होंने अपनी-अपनी समस्या को अधिकारियों के समक्ष खुल कर रखी , विधायक क्षी नाग एवं कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया।
विधायक नाग ने उप स्वास्थ्य केन्द्र मासबंरस का मरम्मत कार्य व स्वास्थ्य सुविधाये बढ़ाने , ग्राम पंचायत लामकन्हार स्तथी शीतल माता मंदिर में लगें नलकुंप में मोटर पम्प की व्यवस्था करने तथा समस्त स्वीकृति देवगुंडी निर्माण कार्य एक माह के भीतर में पूर्ण कराने सहित समस्त माता गुंडी को सामुदायिक अधिकार दिलाने कि धोषणा किया। उन्होंने ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया कि आगामी दो माह के भीतर पुनः लामकन्हार आकर विकास कार्यों का जायजा लिया जायेगा, इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 24मई को अंतागढ़ व ताड़ोकी और 25मई को आमाबेडा व बंडापाल में कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए काउंसलिंग शिविर का आयोजन कर युवाओं का चैयन किया जाएगा जिसमें प्रशिक्षण उपरांत शत् प्रतिशत बेरोजगार युवाओं को कौशल अनुसार नौकरी दिया जायेगा।इस शिविर में 101आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 3 हितगाहिय़ों को नवीन राशन कार्ड।
इस अवसर पर जल जीवन मिशन जनपंत कार्यालय द्वारा स्टाल लगाया गया था, स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर लगाकर मरिजों का उपचार किया गया। स्वास्थ शिविर में विधायक नाग ने भी अपनी बीपी और शुगर की जांच करवाई और लोगों को भी शिवीर में पुरी तरह से लाभ लेने कि की अपील की। जिसमें कि इस शिविर में सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ परिक्षण किया गया, साथ ही उन्हे नि: शुल्क दवाईयां भी दी गई स्वास्थ परिक्षण में क ई व्यक्ति बी पी एवं शुगर से पीड़ित पाएं गये जन चौपाल में कुल एक सौ एक आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें तीन हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड बनाकर प्रदान किया गया।इस जन चौपाल कार्य क्रम उपस्थित रहें ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकेश ठक्कर, विश्राम गावड़े जिला पंचायत सदस्य दिलीप बंघेल ,जनपंत पंचायत अध्यक्ष बद्री नाथ गावड़े,अपर कलेक्टर बीएस उयके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खोमन लाल सिन्हा,एस डी एम अमर सिदार , जनपंत सीईओ विजय नारायण तिवारी, वही पर डाक्टर रामटेक, डाक्टर पटेल (आयुष) ( कुंवर लाल चुरपाल,शेख शरीफ कुरेशी, सरपंच सियाराम मरकाम पोडगांव सरपंच शकुंलता धनेलिया, दिलीप दुग्गा,लखेन्द कश्यप दिलीप सरकार,रमेश बघेल, यादि सभी क्षेत्रों से आए समस्त गणमान्य नागरिक एवं पटेल गांयता मांझी जिसमें ज़िले से लेकर ब्लाक के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गंण उपस्थित रहें