अंतागढ सर्व पिछडा वर्ग समाज अपनी आठ सूत्रीय मांगो को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार अंतागढ
अंतागढ -अन्य पिछडा वर्ग समाज अपनी आठ सुत्रिय विभिन्न मांगो को लेकर एस डीएम को सौपा ज्ञापन मागें इस प्रकार हैं, अन्य पिछड़ा वर्ग समाज बस्तर संभाग छत्तीसगढ़ के द्वारा 08 सुत्रिय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री, सांसद एवं विधायक के नाम से एस डीएम अंतागढ को ज्ञापन सौपा गया जिसमें विभिन्न मांगे इस प्रकार है
1 छ. ग. राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग के 52 प्रतिशत आबादी के आधार पर 27 प्रतिशत आरछण दिया जाए।
2 छ. ग. राज्य में अन्य पिछडा वर्ग कल्याण विभाग का स्वतंत्र मंत्रालय की स्थापना की घोषणा की गई है, जिसे तत्काल लागू किया जायें।
3 बस्तर संभाग के प्रत्यक जिले वर्तमान में 14 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण रोस्टर शत प्रतिशत लागू किया जावे। जिससे वर्तमान में हो रही विभागीय भर्तीयों में अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थीयों के साथ न्याय हो सके।
4 बस्तर संभाग के अन्य पिछडा वर्ग को परंपरागत वनवासी होने के नाते पांचवी अनुसूची में शामिल किया जाए।
5 राज्य में बस्तर संभाग के त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था में भारत सरकार के जनसंख्या गणना के आधार पर जिन ग्राम पंचायतों में सरपंचों का पंद अन्य पिछड़ा वर्ग वर्ग के लिए आरक्षित किया जावे।
6 छ. ग. सरकार एवं भारत सरकार द्वारा बस्तर संभाग में संचालित प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च स्तरीय शिक्षा की पढाई हेतु सभी आश्रम /छात्रावास में अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र /छात्राओं के लिए स्वत:27 प्रतिशत आरक्षण और छात्रवृत्ति एक समान दिया जाए।
7 बस्तर संभाग में होने वाले समस्त भर्तियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दिया जावे।
8 ज्ञापन सौंपने से पूर्व पिछडा वर्ग समाज द्वारा एक सामुदायिक भवन पर बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें सर्व पिछडा वर्ग समाज विभिन्न मांगो एवं पिछडा वर्ग समाज हेतु भवन की मांग सर्व सहमति से पारित कर निर्णय लिया गया कि विधायक अनुप नाग से मांग करने की बात कही गई है अतः वही पर समाज प्रमुख के द्वारा विभिन्न समस्याओं व कई मुद्दो पर चर्चा की गई। आज के इस बैठक में सर्व पिछडा वर्ग समाज के प्रमुख पदाधिकारियों एवं महिला प्रकोषठ के पदाधिकारियों सहित समाज के महिला /पुरूष सम्मलित हुइ।
।