छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
अंतागढ: बीजेपी के तीन मण्डलों का बैंठक संपन्न हुआ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व्रिक्रम देव उसेंडी व पूर्व मंत्री केदार कश्यप के मौजूदगी में डिप्टी रेजर सहित 9 लोगो ने किया भाजपा प्रवेश
(राजेश कुमार अंतागढ़ से ) 11-6-2023 को वन विश्राम गृह अंतागढ में भारतीय जनता पार्टी के तीनों मण्डल क्रमशः अंतागढ, आमाबेड़ा, कोयलिबेडा के समस्त मोर्चा के पदाधिकारियों एवं प्रभारी व सहप्रभारियों की बैंठक बुलाया गया था।जिसमें 30मई से 30जून तक पी एम मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में 9 साल की उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा आज इस लिए बैंठक रखा गया था। वहीं पर भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप एवंम पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व्रिक्रम देव उसेंडी के समक्ष भाजपा की नीति से प्रभावित होकर रिटायर्ड डिप्टी रेजर लक्ष्मी नाथ प्रधान ,अन्नु हुरा ,परदेशी सोरी, शिवराज पटेल, पूरन निषाद, बाबि साहू, परमेश्वर बुई, धनराज पटेल, टुकूं निषाद, नितेश पटेल, सहित 9 अन्य लोगो ने भाजपा का दामन थामा।