छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
अंतागढ़ मौसम खेल रहा आंख मिचौली,तेज धूप लू और शाम को आंधी बारिश
(अंतागढ़ से राजेश कुमार ) गर्मी के कारण उमस भरी गर्मी से परेशानी के तहत आम नागरिकों परेशानी का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अचानक शाम को मौसम परिवर्तन होने पर हंवा पानी के साथ बीजली गर्जना चालू से आम नागरिकों थोड़ी सी राहत महसूस हुई लेकिन बता दें कि गर्मी के मौसम के चलते लाइट बार बार ग़ोल होने पर उमस भरी गर्मी और मछड से परेशानी हुई लेकिन रात एक बजे से पानी चालू हुआ उसके कारण थोड़ी राहत महसूस किया गया। जिसमें कि मौसम विभाग द्वारा संचालित जानकारी समय समय पर बताया जाता है कि गर्मी 45%बडने कि जानकारी दी जिससे क्षेत्र मे तेज गर्मी से लू लगने कि सम्भावना बड जाया करती है जिसमें आम नागरिकों को परेशानीय़ो का सामना करना पड़ता है। जब भी गर्मी के समय बाहर निकलने पर सर में गमछा और लू से बचने के लिए पाकिट में प्याज रखा करें।