अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण द्वारा बैराज एवं तट संवर्धन कार्य योजना की समीक्षा संपन्न
बिलासपुरः- 09 मई 2023। अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के मुंगेली नाका चैक स्थित कार्यालय में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय की अध्यक्षता एवं सदस्य महेश दुबे, नरेन्द्र बोलर, श्रीमति आशा पाण्डेय की उपस्थिति में पचरीघाट, शिवघाट बैराज एवं अरपा तट संवर्धन योजना की समीक्षा जल संसाधन विभाग के खारंग डिविजन एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड बिलासपुर के अधिकारियों के साथ कार्य की प्रगति की जानकारी को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न हुई। 30 अप्रैल 2023 तक पूरे कर लिये गये कार्यों का विवरण लिया गया एवं मई माह के कार्य योजना की जानकारी माँगी गई। खारंग योजना के कार्यपालन अभियंता एस. के. सराफ ने बैठक में जानकारी दी। 30 अप्रैल तक लगभग 65 प्रतिशत कार्य पूरा हो चूका हैं। डायफ्राम, अपस्ट्रीम फ्लोर, डाउनस्ट्रीम सिस्टर्न एवं टो-वाल निर्माण कार्य पूरा हो चूका हैं। बैराज में पीयर्स बनने का काम आधे से अधिक हो चूका हैं, स्लैब की ढलाई भी 60 प्रतिशत से ऊपर हो चूकी हैं। शिवघाट में 4 गेट पोेर्टल सहित लग गया हैं। खारंग डिविजन के अधिकारी एवं ठेकेदार के प्रतिनिधि ने मई माह की कार्य योजना प्रस्तुत की एवं 30 जून तक लगभग कार्य पूरी करने की बात दोहरायी।
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के परियोजना अधिकारी, कार्यपालन अभियंता सुरेश बरूवा द्वारा भी बैठक में जानकारी प्रदान की गई अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन का कार्य प्रगति पर हैं, 30 अप्रैल तक दांयी एवं बांयी दोनों ओर 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चूका हैं। मई माह में मजदूर एवं संसाधन बढ़ाकर 30 मई तक अधिकतम कार्य संपन्न करने की योजना हैं। बैठक में उपाध्यक्ष अभय नारायण राय एवं माननीय सदस्यों ने कार्य की गति और बढ़ाने को कहा गुणवत्ता के साथ कार्य की प्रगति बढ़ाने पर जोर दिया गया। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ढलाई सहित महत्वपूर्ण अवसरों पर स्वयं उपस्थित रहें।
उपाध्यक्ष अभय नारायण राय ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के मंशानुसार बैराज बन जाने से अरपा सदानीरा होगी पानी का भराव पचरीघाट से लेकर शिवघाट सीमा क्षेत्र में सालभर रहेंगा। जिससे बिलासपुर शहर का भू-जल स्तर बढ़ेगा वही अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन योजना से शहरवासियों को शहर के व्यस्ततम गोल बाजार, सदर बाजार, शनिचरी बाजार की तरफ से नेहरू चैक जाने अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग मिलेगा। यातायात सुगम होगा, जाम से निजात मिलेगी, यातायात का दबाव कम होगा, दूषित पानी नदी में नही छोड़ा जायेगा। जिससे अरपा को प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा। स्टाॅर्म वाटर संग्रहण से भूमि का जल में वृद्धि होगा, आम जनता के लिए फूटपाथ का निर्माण होगा, सड़क के दोनांे किनारों पर सघन वृक्षारोपण किया जायेगा। बैठक में प्रमुख रूप से श्री एस. के. सराफ कार्यपालन अभियंता, श्री के.के. सिह अनुविभागीय अधिकारी, श्री गहिरे जी सहायक मानचित्रकार, कार्यपालन अभियंता श्री सुरेश बरूवा परियोजना अधिकारी , श्री कमलेश यादव परियोजना प्रबंधक, श्री अभिजीत तिवारी पी.एम.सी., श्री भास्कर जी उपअभियंता, श्री विद्यानंद दुबे ठेकेदार प्रतिनिधि उपस्थित हुए।