खदान बस्ती के मार्गों में डामरीकरण व सी.सी. रोड निर्माण एवं पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य का हुआ निरीक्षण – विकास उपाध्याय
ठाकुर प्यारेलाल वार्ड क्र.40 अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण कर आम जन मानस से हुए रूबरू
निर्माणाधीन डंगनिया तालाब का हुआ निरीक्षण
यादव समाज के भवन का हुआ निरीक्षण
डंगनिया बाजार में शीतला माता मंदिर के पास निर्मित होने वाले प्रवेश द्वार का हुआ निरीक्षण
साहू पारा के निर्माणाधीन हनुमान मंदिर का हुआ निरीक्षण
रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने आज पश्चिम विधानसभा के ठाकुर प्यारेलाल वार्ड क्र.40 अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों को लेकर निरीक्षण किया। सर्वप्रथम तो वे निर्माणाधीन डंगनिया तालाब का निरीक्षण करने पहुँचे, जहाँ सौन्दर्यीकरण एवं विद्युतीकरण कार्यों हेतु अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात् विधायक निधि से निर्माण हो रहे यादव समाज के भवन का निरीक्षण किये एवं डंगनिया बाजार व शीतला माता मंदिर के पास निर्मित होने वाले प्रवेश द्वार का जायजा लिया। तत्पश्चात् खदान बस्ती के मार्गों में डामरीकरण व सी.सी. रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही खदान बस्ती व आस-पास के क्षेत्र में अमृत जल मिशन योजना से हो रहे पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। उसके बाद साहू पारा पहुँचकर निर्माणाधीन हनुमान मंदिर में लेंटर हो रहे कार्यों का जायजा लिया। विधायक विकास उपाध्याय ने उक्त कार्यों में अच्छी गुणवत्ता बरकरार रखने एवं कार्य शीघ्र पूर्ण करने संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदारों को निर्देशित किया है।
विधायक विकास उपाध्याय लगातार लोगों से जनसंपर्क कर लोगों के स्वास्थ्य संबंधित परेशानी से अवगत् हो रहे हैं व उनके निवास के आस-पास साफ-सफाई को लेकर भी मुआयना कर रहे हैं, इसी क्रम में ठाकुर प्यारेलाल वार्ड क्र.40 अंतर्गत निरीक्षण के दौरान भी आमजन से जनसंपर्क कर व्यक्तिगत् रूप से रूबरू हुए एवं लोगों से उनका हाल-चाल पूछा साथ ही वार्ड में हो रहे विकास कार्यों के बारे में भी चर्चा की। विधायक विकास उपाध्याय के साथ आज निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पार्षद एवं योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, ईश्वर प्रसाद यदु, नत्थु रामचंद्र, सुकुल राम साहू, किशोर यादव, ईश्वर यादव, पवन साहू, राजू चौधरी, रामस्वरूप साहू, हरीश साहू, जगतराम साहू, धनराम यादव, शीतल पटेल, फुलचंद साहू, रमेश्वर साहू, डॉ. रामेश्वर सोनवानी, रामलाल ध्रुव, बेदराम ध्रुव, कृष्ण कुमार ध्रुव सहित काफी संख्या में आमजन सम्मिलित हुए।