बाबा महाकाल केवल 100 ग्राम गुलाल से खेलेंगे होली, श्रद्धालु नहीं ले जा सकेंगे रंग-अबीर

उज्जैन (एजेंसी)। हर साल की तरह इस बार भी मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में होली का उत्सव मनाया जाएगा. धुरेड़ी से एक दिन पहले मंदिर परिसर में होलिका दहन किया जाएगा. मंदिर में इस अवसर पर विशेष आयोजन किए जाएंगे. बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की जाएगी और गुलाल लगाकर इस त्योहार को मनाया जाएगा. इस होली के उत्सव में भगवान महाकाल को मात्र 100 ग्राम गुलाल लगाया जाएगा.
श्रद्धालुओं को गुलाल ले जानी की अनुमति नहीं होगी
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पिछले साल होली के अवसर पर मंदिर में एक दुर्घटना हो गई थी. इसके बाद जिला प्रशासन, मंदिर प्रशासन और पुजारियों के साथ मिलकर एक SOP तैयार किया गया था. इस SOP के अनुसार मंदिर में पर्व या त्योहार कैसे मनाए जाएंगे, इसके लिए निर्णय लिया गया.
उन्होंने आगे कहा कि मात्र 100 ग्राम गुलाल बाबा महाकाल पर चढ़ाने की अनुमति होगी. इसके अलावा श्रद्धालुओं को गुलाल ले जाने की अनुमति नहीं होगी. पिछली साल से सबक लेकर ये निर्णय लिया गया है. जो भी व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही केमिकल और सेंथेटिक गुलाल पर पाबंदी होगी.
पिछले साल मंदिर में लगी थी आग
साल 2024 में होली के दिन महाकाल मंदिर में होली का त्योहार मनाया गया. बाबा का केसर वाले दूध से अभिषेक किया गया. विशेष शृंगार भी किया. जब गर्भगृह में गुलाल उड़ाया गया तो वहां मौजूद दीपक से आग लग गई थी. इस हादसे में 14 लोग झुलस गए थे. इनमें से एक सत्यनारायण सोनी नाम के व्यक्ति की बाद में मुंबई में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.