छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल में धूमधाम से बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती मनाई गई
रायपुर. 14 अप्रैल 2023. भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर में धूमधाम से मनाई गई। चिकित्सालय के डॉक्टरों ने परिसर में स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान चिकित्सा महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नागरिया, डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.बी.एस. नेताम, पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद नेरल, रेडियोलॉजी विभाग के डॉ. विवेक पात्रे, एनाटॉमी विभाग के डॉ. प्रवीण कुर्रे, चिकित्सालय के सहायक अधीक्षक डॉ. डी.के. टंडन सहित अस्पताल के कर्मचारी एवं चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।