छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

बेमेतरा: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सिंघौरी में किया भक्त माता कर्मा चौक का लोकार्पण

सामाजिक प्रगति के लिए आपसी समन्वय, एकता और विचारों का सकारात्मक होना आवश्यक-गृहमंत्री साहू

बेमेतरा 15 जून 2023- प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास, धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने  बुधवार को बेमेतरा प्रवास के दौरान सिंघौरी बेमेतरा में भक्त माता कर्मा चौक सौंदर्यीकरण एवं साहू समाज सामुदायिक भवन लोकार्पण समारोह में सम्मिलित हुए। गृहमंत्री ने लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ भक्त माता कर्मा की प्रतिमा में विधिविधान से द्वीप प्रज्ज्वलित एवं पूजा अर्चना कर किया और जिलेवासियों की स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में नागरिकों से कहा कि हमें भी माता कर्मा के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होने जिस प्रकार त्याग को अपनाया ठीक उसी प्रकार समाज के तत्वाधान में हमें भी मां कर्मा माता की तरह आने वाली प्रत्येक त्याग को अपनाकर आगे बढ़ना है। कार्यक्रम में गृहमंत्री ने समाज के लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ने की बात कही और कहा माता कर्मा हमारे समाज की आराध्य देवी है, माता ने त्याग और तपस्या की जो राह समाज को दिखाई है हमें उसी राह पर चलना है।
श्री साहू ने कहा कि हम सभी में प्रत्येक कार्य को पूर्ण करने का जुनून होना चाहिए। एक कार्य के पूर्ण होने के पश्चात ही दूसरा कार्य प्रारंभ करना चाहिए और निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। बेमेतरा जिले में भी इन चार सालों में बहुत विकास हुआ है, यह सब आप लोगों की कार्य के प्रति लगन और कर्मठता प्रदर्शित करती है। जिले में अब लोगों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए बड़े-बड़े अस्पताल खुल गए हैं, यहां पर हाट बाजार क्लिनिक योजना से मरीजों का निःशुल्क उपचार हो रहा है। हमने लोकहित के लिए सभी योजनाएं बारिकी से बनाएं है आप सभी इन योजनाओं का लाभ लें। आप सभी ने अपनी परंपराओं को अच्छे से संजोकर रखा है, समाजिक संगठन द्वारा समाज को आगे बढ़ाने के लिए जो कार्य किए जा रहे है, इससे आने वाली पीढ़ी को लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि सामाजिक प्रगति के लिए आपसी समन्वय एकता और विचारों का सकारात्मक होना अति आवश्यक है और सकारात्मक विचार शिक्षा ही दे सकती है। इसके लिए हम सभी को सामाजिक तरक्की हेतु शिक्षा पर विशेष बल देना चाहिए। इस अवसर पर स्थानीय विधायक आशीष कुमार छाबड़ा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष पंचू साहू एवं नगर पालिका परिषद सभापति मनोज शर्मा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button