छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
बेमेतरा : ग्रामीण औद्योगिक पार्क सांकरा में बन रहा स्टेशनरी उत्पाद, शासकीय विभागों में किये जायेंगे उपयोग
बेमेतरा 14 जून 2023-महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) अंतर्गत ग्राम पंचायत सांकरा विकासखंड बेरला में निर्माण किये जा रहे स्टेशनरी सामग्री फाइल पेड, कॉपी, रजिस्टर, विजिटिंग कार्ड, फोल्डर, पम्पलेट, स्टीकर इत्यादि को समय-सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने विमोचन किया। कलेक्टर ने समस्त विभागों में आवश्यक स्टेशनरी सामग्रियों की आपूर्ति रीपा केंद्र- सांकरा से किये जाने हेतु निर्देशित किए। इस दौरान कलेक्टर द्वारा रीपा के हितग्राहियों/उद्यमियों को अधिक से अधिक लाभ/आय अर्जित करने हेतु विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, छन्नू लाल मारकंडे, एसडीएम बेमेतरा, एसडीएम बेरला सहित समस्त सीईओ जनपद पंचायत एवं अन्य सर्व विभाग प्रमुख उपस्थित थे। भविष्य में सांकरा रीपा अंतर्गत फ्लेक्स, बैनर इत्यादि का कार्य भी प्रारंभ किया जावेगा।
समा.क्र.40/फोटो संलग्न
समा.क्र.40/फोटो संलग्न