भानुप्रतापपुर 30 से अधिक लोगो के साथ धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार..
राजेश कुमार अंतागढ़ से
भानुप्रतापपुर। 28 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़ खोमन लाल सिन्हा के मार्गदर्श में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अंतागढ़ अमर सिदार के पर्यवेक्षण मे तत्कालीक थाना प्रभारी उनि. पवन ठाकुर हमराह बल थाना रावघाट के फरार आरोपी तेजराम साहू पिता चेतन दास साहू, उम्र 28 वर्ष, निवासी आलीखुटा रानीतराई, थाना लालबाग, जिला राजनादगांव के द्वारा माह दिसम्बर 2022 में ग्राम पंचायत भैसगांव के आश्रित ग्राम आतुरबेड़ा में एसबीआई बैंक खाता धारकों का पेन कार्ड, ई-श्रम कार्ड बनाने के नाम पर बैंक खाता धारको के बैंक खाता का अपने मोबइल व बायोमैट्रिक (मंत्रा) के सहायता से बैंक डिटेल की जानकारी लेकर साथ ही खाता धारको का अंगूठा का मिलान नही हो पाया है कहते धोखा देकर पूनः अंगूठा लगवाकर उनके खाते से नगदी अपने खाते मे स्थानातरण कर लेना व क्षेत्र मे करीब 03 से 05 लाख तक की राशि एकत्र करने की योजना तहत् ग्राम भैंसगांव, आतुरबेड़ा, कोहका, निब्रा, वरचे मड़पा, पोटटेबेड़ा, पदबेड़ा एवं अन्य अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामों में जाकर लोगों को धोखा देकर उनके बैक खाता से 02 लाख,80 हजार रूपये का स्थानांतरण लगातार करता रहा है। ग्रामीणो को इस बात की जानकारी होने पर आरोपी डर व भयभीत होकर दंतेवाड़ा की ओर भागकर/छुपकर रह रहा था। प्रकरण विवेचनाधीन है आरोपी द्वारा अभी तक 30 से अधिक लोगो के साथ धोकाधड़ी करने की जानकारी मिली है, और कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी किया गया है जिसका जानकारी लिया जा रहा है।
आरोपी के पास से बरामद सामाग्री:-
*लैपटाप 04 नग*
*कलर प्रिंटर 02 न*
*मोबाईल 01 नग*
*बायोमैट्रिक्स (मंत्रा) 04 नग*
*लेमिनेशन मशीन 01 नग*
*वाई-फाई 01 नग*
*पल्सर मोटर सायकल 01 न*
*नगदी रकम 40000 रू.*
*आरोपी द्वारा अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामों में जाकर लोगों को धोखा देकर उनके बैंक खाता से रूपये का स्थानांतरण करना पाये जाने एवं आरोपी के द्वारा अपराध की स्वीकारोक्ती करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।*