छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

बीजापुर : उसूर ब्लॉक के सुदूर पहुंच विहिन क्षेत्र टेकुलगुड़ा में लगा स्वास्थ्य शिविर

158 मरीजों का स्वास्थ्य शिविर  में स्वास्थ्य अमला ने किया उपचार
 
अतिसंवेदनशील क्षेत्र कोंडापल्ली के आश्रित ग्राम टेकुलगुडा के ग्रामीणों ने लिया स्वास्थ्य शिविर का लाभ

बीजापुर 05  जून 2023- कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं बीएमओ डॉ विकास गवेल के मार्गदर्शन मे बासागुडा के सेक्टर प्रभारी श्री तरुण कुमार गोटी के द्वारा चिकित्सा अधिकारी  डॉ शिवा प्रसाद के द्वारा स्वास्थ्य टीम का गठन कर सुदूर क्षेत्र कोंडापल्ली के आश्रित ग्राम टेकुलगुडा भेजा गया है। जिसमें  जिले के सुदूर पहुंचविहीन क्षेत्रों के ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।  उप स्वास्थ्य केंद्र कोंडापल्ली के पहुंचहीन आश्रित ग्राम  टेकुलगुडा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। उक्त शिविर में क्षेत्र के जन समुदाय को स्वास्थ्य सेवाएं,  स्वास्थ्य परीक्षण, स्वास्थ्य परामर्श दिया गया है जिसमें बुखार के 26, मलेरिया जांच 101, पॉजिटिव 6, पीएफ 5, पीवी 1, सर्दी खांसी 15, खुजली, दाद 10, एएनसी 13, नेत्र जांच 4, टीबी सैंपल 3, एन सी डी 35 एवं अन्य 46 सामान्य मरीजों का उपचार किया गया। टेकुलगुडा के स्वास्थ्य शिविर में कुल 158  मरीजों का उपचार किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर में  चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवा प्रसाद, श्री बसंत कोमरम मलेरिया एम टी एस,  आर. एच.ओ.  श्री संदीप सवरागिरी, सुरेश कुमार ककेम, राजेश उप्पल, श्री गोपाल सोढ़ी, फीमेल आर. एच  ओ.  कु. लक्ष्मी कडती, श्रीमती अनिता सोढ़ी, श्रीमती अनसूर्या ताडी और दिनेश नागुल एल. टी. साथ ही क्षेत्रीय एम टी पार्वती कोरसा एवं मितानिनों की उपस्थिति में स्वास्थ्य शिविर संपन्न किया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button