छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
बीजापुर: केक काटकर जिला पंचायत में मनाया गया पंचायती राज दिवस
बीजापुर 25 अप्रैल 2023- जिला पंचायत सभागार में बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्य श्रीमति नीना रावतिया उद्दे एवं कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने महात्मा गांधी जी के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समस्त क्षेत्र वासियों को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस की शुभकामनाए दी। 24 अप्रैल 1993 को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई है, लोकतंत्र की नींव के रूप में यादगार बनाने के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री रवि कुमार साहू के मार्गदर्शन में केक की व्यवस्था की गई थी। केक काटकर सभाकक्ष में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों को कलेक्टर ने बधाई देते हुए आम जनमानस के प्रति संवेदनशीलतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।
श्रीमती रावतिया ने अपने उद्बोधन में महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, राजीव गांधी के पंचायती राज व्यवस्था के लागू एवं सशक्त बनाने हेतु किए गए प्रयास का वर्णन किया। वहीं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में पेसा कानून लागू किए जाने हेतु धन्यवाद दिया।
कलेक्टर ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में कार्यरत सभी अधिकारी कर्मचारियों मूल अवधारणा को समझते हुए ग्रामीणों एवं जनता से संवेदनशीलता दिखाते हुए कार्य करना चाहिए। जिले में ग्राम पंचायतें अब पहले की तुलना में बेहतर कार्य कर रही है किंतु अभी इन्हें सशक्त बनाने में हमारी भूमिका महत्वपूर्ण है ।
इस अवसर पर जिला सीईओ ने कलेक्टर श्री कटारा को विभाग की योजनाओं में जिले की प्रगति से अवगत कराया एवं समीक्षा बैठक आहूत करने की जानकारी दी। समीक्षा बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री फागेश सिन्हा, श्री विकास सर्वे, उप संचालक पंचायत श्री गीत कुमार सिन्हा, सहायक परियोजना अधिकारी श्री पीआर साहू, श्री नारायण बंजारे, श्री मनीष सोनवानी के अलावा जनपद सीईओ, लाइन एजेसी के जिला अधिकारी एवं योजनाओं के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।