छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
बीजापुर: जिले के ग्रामीण औघौगिक केन्द्र हुए इंटरनेट सुविधा से लेस
समूह की महिलाएं रीपा केन्द्र में आनलाईन आजीविकामूलक गतिविधि एवं व्यापार के गुण सीखेंगी
बीजापुर – 15 जून 2023 – जिला प्रशासन की पहल से छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) अर्थात ग्रामीण आजीविका पार्क जिले में संचालित 8 ग्रामीण औद्योगिक केन्द्र क्रमशः ईटपाल, गंगालूर, रूद्रारम, कोत्तूर, दुबईगुड़ा, हीरापुर, मिंगाचल, पुसनार में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है। अब रीपा में कार्य करने वाली स्व सहायता समूह की महिलाएं विभिन्न उत्पाद तैयार करने एवं अन्य आजीविकामूलक गतिविधि संचालन के गुण सीखेंगी।