भूपेश सरकार के संरक्षण में बिरनपुर की घटना हुई हैं – ममता साहू
सरकार के संरक्षण में बिरनपुर की घटना हुई हैं – ममता
अखिल भारतीय तैलीक साहू महासभा राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष व भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. ममता साहू ने कहा कि बेमेतरा के बिरनपुर गांव में जिस प्रकार साहू समाज के एक 22 वर्षीय युवक भुवनेश्वर साहू की निर्मम हत्या हुई हैं, यह अत्यंत हृदय विदारक और निंदनीय हैं । भूपेश बघेल जी के संरक्षण में इस प्रकार की घटना हो रही हैं, छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाने की कोशिश किया जा रहा हैं।राज्य में कांग्रेस सरकार के संरक्षण में जिस तरह एक के बाद एक हमारे हिन्दू भाईयों का हत्या जिहादियों द्वारा की जा रही है, उससे पता चलता है कि यहां की कांग्रेस सरकार जिहादियों के साथ मिली हुई है ।कानून व्यवस्था तो दूर-दूर तक दिखाई ही नहीं देता,कांग्रेस सरकार के संरक्षण में पल रहे है, कांग्रेस शासन नाकारा-निक्कमी है,शासन भ्रष्ट हो चुका है। सनातन पर खुलेआम प्रहार हो रहा है,हिंदुओ की हत्या करने वालों का संरक्षण दिया जा रहा है। यही घटना जब लखीमपुर खीरी में हुई तो भूपेश बघेल जी वहां घंटों धरने में बैठ गए और प्रति व्यक्ति 50- 50 लाख देने की घोषणा कर दी और जब यही घटना छत्तीसगढ़ में होता है तो मुआवजा देना तो दूर ,संवेदना व्यक्त करने के लिए भी समय नहीं है, एक ओर इतनी बड़ी घटना हुई और वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री जी रोजा इफ्तार पार्टी का लुत्फ उठा रहे थे , ये कैसा दोमुंहापन है? कभी कभी संदेह होता है कि आप छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं कि गांधी परिवार के? छत्तीसगढ़ को आपात काल की स्थिति में झोंकना शासन को बहुत भारी पड़ेगा,मुगलिया सल्तनत का लौटता दौर है,कांग्रेस सरकार का औरंगजेबी शासन जहां जान की कोई कीमत नहीं,सिर्फ़ क़त्लेआम है। साहू समाज मृतक भोज के लिए मरा नहीं जा रहा है, आप न्याय करना चाहते हैं तो हत्यारों को तुरंत फांसी की सजा होनी चाहिए, नो अपील ,नो दलील डायरेक्ट पनिशमेंट।