भाजपा ने छत्तीसगढ़ को मिनी पाकिस्तान बताकर किया मां भारती और छत्तीसगढ़ी महतारी का अपमान माफी मांगे
भाजपा छत्तीसगढ़ को कभी तालिबान कहती है कभी पाकिस्तान
रायपुर /10 अप्रैल 2023/ भाजपा के ऑफिशियल ट्विटर में छत्तीसगढ़ को मिनी पाकिस्तान कहे जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हताशा के दौर से गुजर रही है मुद्दा विहीन हो चुकी है और लगातार छत्तीसगढ़ का अपमान कर रही है भाजपा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर में छत्तीसगढ़ को मिनी पाकिस्तान बताकर मां भारती और छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किया है छत्तीसगढ़ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की ननिहाल है माता कौशल्या जी का मायका है यहां बाबा घासीदास जी के मनखे मनखे एक समान के संदेश गुंजता है माता कर्मा की पूजा होती है बूढ़ादेव की पूजा होती है इस पावन धरती को भाजपा पाकिस्तान का कहकर अपमान कर रही है। भाजपा प्रदेश में रह रहे पौने तीन करोड़ जनता को पाकिस्तानी घोषित कर रही है।भाजपा को अपने इस हरकत के लिए मां भारती और छत्तीसगढ़ महतारी और प्रदेश के पौने तीन करोड़ जनता से माफी मांगनी चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेता पहली बार छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान कर रहे ऐसा नहीं है मिनी पाकिस्तान कहने के एक दिन पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने छत्तीसगढ़ की तुलना तालिबान से करके छत्तीसगढ़ को तालिबान बताने का षड्यंत्र किया था? भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने छत्तीसगढ़ की मूर्ति लगाने पर आपत्तिजनक बयान दिया था और डी पुरंदेश्वरी ने छत्तीसगढ़ की जनता की चुनी सरकार को थूककर बहा देने बातें कर अपमान किया था भाजपा लगातार छत्तीसगढ़ के विरोध में काम कर रही है छत्तीसगढ़ में वेमस्यता का जहर फैला रही है भाजपा राजनीतिक हताशा में मां भारती और छत्तीसगढ़ महतारी का भी अपमान कर रही है।