छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

दंतेवाड़ा 2000 करोड़ के शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर के बचाव में भूपेश सरकार के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा

दंतेवाड़ा :- छत्तीसगढ़ प्रदेश में ईडी द्वारा राजधानी के अनवर ढेबर के ठिकानों पर दो हजार करोड़ से अधिक के शराब घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला दंतेवाड़ा द्वारा महा धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें भूपेश बघेल मुर्दाबाद,दारू की कालाबाजारी बन्द करो के नारेबाजी की गई,भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में हो रही प्रत्येक जिलों मे हो रहे भ्रष्टाचार पर विधानसभा अनुसार धरना प्रदर्शन कर सरकार पर हमला कर रहे है।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चैतराम अटामी ने कहा की प्रदेश में हो रही इतनी बड़ी भ्र्ष्टाचार का जिम्मेदार काँग्रेस सरकार है,2018 चुनावी घोषणा पत्र में यही कांग्रेसी पवित्र गंगाजल को हाथ में लेकर कसम खाये थे,और आज पाँच साल पूरे होने को है शराब बन्द होना तो दूर बल्कि शराब दुकानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। कोरोना कॉल में शराब की होम डिलवरी कर बिक्री की है। ऐसे झूठी सरकार को भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा देना उचित नहीं है। कार्य क्रम प्रभारी एवं पूर्व विधायक श्री डॉ. सुभाउ कश्यप ने कहा की भूपेश बघेल की इस शराब नीति के घोटालों में और भी कई काँग्रेस नेताओं और भ्रष्ट अधिकारियों का हाथ है जिसका खुलासा और भी होने वाला हैं। दो हजार करोड़ से भी अधिक का घोटाला हुआ है जिसका उजागर होना बाकी है इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार को तत्काल इस्तीफा देनी चाहिए।

एक दिवसीय महा धरना कार्यक्रम में प्रभारी डॉ सुभाउ कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चैतराम अटामी, प्रदेश मंत्री ओजस्वी भीमा मंडावी,सत्यजीत सिंह चौहान,सुनीता भास्कर,अनुसूचित जनजातीय मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी, पूर्व जिलाध्यक्ष नवीन विश्वकर्मा,अभिमन्यु सोनी,कमला नाग,जश्वीर नेगी,कुणाल ठाकुर,धनसिंह नाग,पिन्टू राम उईके,श्रीमती ममता गुप्ता, सरिता उईके,पायल गुप्ता,राजमन ठाकुर,राजेश कश्यप, दीपक वाजपेयी सुश्री अन्ति वेक,बैशु राम मण्डावी,सुमित भदौरिया,जग्गू अटामी,मांडू राम पुजारी,शैलेष अटामी,रूपन मण्डल,कामो कुंजाम,मनीष सुराना,श्रीकांत राव,लक्ष्मी नाथ पोडियाम,बलदेव कश्यप,उमेश कश्यप,राखी पुजारी,एवं वरीष्ट्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button