छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

साजिश, दुर्घटना पर आधारित “ द केरल स्टोरी “ फ़िल्म को लेकर भाजपा देश में नफरत फैलाना चाहती है – कांग्रेस

*देश का नाम रोशन करने वाली पहलवान बेटियाँ, आज भाजपा मोदी राज में न्याय की भीख मांग रही है – घनश्याम तिवारी*

रायपुर / 09 मई 2023 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, मानवता को झकझोरने वाली एक सामूहिक साजिश और भरोसे का कत्ल करने वाली सभ्य समाज की घृणित घटना “ द केरल स्टोरी “ फ़िल्म का भाजपा देशभर में प्रमोशन और प्रवक्ता बनने की कोशिश कर रही है। रूह कंपा देने वाली अमानवीय घटना पर आधारित फिल्म की आड़ में भारतीय जनता पार्टी देश के सामाजिक सदभाव में जहर घोलकर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है।

कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, भाजपाई अपनी नाकामी छिपाने के लिए “द केरल स्टोरी“ फ़िल्म की आड़ में सुरक्षा ओर सावधानी की दलीले देते घूम रहे हैं। आज दुर्भाग्य है देश का, भारत का नाम रोशन करने वाली पहलवान बेटियाँ, पिछले 15 दिनों से भाजपा मोदी राज में न्याय की भीख मांग रही है। नफरत फैलाना जिनका काम है, उन्हीं के खिलाफ पहलवान बेटियों ने मोर्चा खोल रखा है। भाजपा सरकार की लूट, झूठ, अहंकार और नफरत ने जिस तरह का माहौल देश मे बना दिया है, उससे मुक्ति पाए बिना ना तो इंसाफ मिल सकता और ना ही देश की प्रगति हो सकती है।

कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि,आज भाजपा मोदी राज में, ना जवान सुरक्षित है.?
ना किसान सुरक्षित है.?
ना पहलवान सुरक्षित है.?
ना संविधान सुरक्षित है.?
ना हिंदुस्तान सुरक्षित है, और ये बीते अमानवीय घटना पर देश को गुमराह करना चाहते हैं। अगर भाजपा मोदी जी मे साहस है तो बृजभूषण सिंह सांसद ( भाजपा ) पर कार्यवाही करे।

घनश्याम राजू तिवारी
वरिष्ठ प्रवक्ता
छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी
मो.9425202259

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button