छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

बीएसएफ ने सिविक एक्शन कार्यक्रम ग्रामीणों को बांटी दैनिक उपयोग की वस्तु

  अ़़ंतागढ से राजेश कुमार ब्यूरो चीफ समाचार एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।                                     (अन्तागढ़ से राजेश कुमार ) 135 बटालियन, बी एस एफ द्वारा आज दिनांक 22/04/2023 को समादेष्टा श्री नवल सिंह की निगरानी में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत सीओबी कडाईखोदरा में अल्फा कंपनी कमांडर इंस्पैक्ट सोनू कुमार तथा बोडागांव में जी कंपनी के इन्स्पेक्टर इंद्रजीत, कंपनी कमांडर द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बीएसएफ के अलावा छत्तीसगढ़ पुलिस के एएसआई गोपाल नेताम , श्री दया राम दुग्गा, पंचायत कड़ीखोदरा सरपंच श्री चंपा राम,पंचायत हिमोदा सरपंच श्री गौतिमा पुजारी और हाई स्कूल कड़ाईखोदरा के प्रधानाचार्य श्री गौतम पुजारी के साथ 5 शिक्षक और लगभग 189 ग्रामीण और छात्र इस कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं बोड़ागांव से सरपंच श्री जगदेव गावडे, उपसरपंच श्री सरजू राम कोरम, खासगांव सरपंच कोयचेवा कांवड़े, व बड़ागांव प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री हीराराम कोरम और अन्य शिक्षकों सहित 244 ग्रामीण महिलाएं व बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के बीच साड़ियां, मच्छरदानी, चप्पल, स्कूल बैग, पानी की बोतलें एवं शाल इत्यादि सामान का वितरण किया गया। इस अवसर पर बोडागांव में बीएसएफ की मेडिकल टीम द्वारा जरूरतमंद ग्रामीणों का मेडिकल चेकअप और दवाईयों का वितरण भी किया गया।135 बटालियन बीएसएफ द्वारा समय-समय पर स्थानीय ग्रामीणों के भलाई के लिए ऐसे कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी ग्रामीणों के बीच जबरदस्त उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया।

Atagarh. Civic action program was organized by 135 Battalion, BSF today on 22/04/2023 under the supervision of Commander Shri Naval Singh. This program was organized by A Company Commander Inspector Sonu Kumar in COB Kadaikhodra and Inspector Indrajeet, Company Commander of G Company in Bodagaon.Apart from BSF, Chhattisgarh Police ASI Gopal Netam, Mr. Daya Ram Dugga, Panchayat Kadikhodra Sarpanch Mr. Champa Ram, Panchayat Himoda Sarpanch Mr. Gautima Pujari and Principal of High School Kadaikhodra Mr. Gautam Pujari along with 5 teachers and about 189 villagers and students participated in the program. On the other hand, 244 rural women and children including Sarpanch Mr. Jagdev Gavde, Deputy Sarpanch Mr. Sarju Ram Koram, Khasgaon Sarpanch Koycheva Kavde, and Principal of Badagaon Primary School Mr. Hiraram Koram and other teachers participated from Bodagaon.Sarees, mosquito nets, slippers, school bags, water bottles and shawls were distributed among the villagers during the programme. In this occasion medical checkup and distribution of medicines to needy villagers was also done by BSF medical team at Bodagaon. Such programs are being run continuously by 135 Battalion BSF from time to time for the betterment of the local villagers. Very much enthusiasm and happiness was witnessed among all the villagers who participated in the programme.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button