छत्तीसगढ़

महतारी वंदन योजना से महिलाओं के जीवन में सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण को मिल रहा बढ़ावा : ओपी चौधरी

राजनांदगांव। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन सम्मेलन पद्मश्री गोंविद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग मंत्री ओम प्रकाश चौधरी शामिल हुए।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत गीता साहू, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सचिन बघेल, आईजी दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, सीईओ जिला पंचायत सुरूचि सिंह उपस्थित थे। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत खेल, शिक्षा, कला के क्षेत्र में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महिला कोष के तहत 4 महिला स्वसहायता समूहों को आर्थिक गतिविधियां संचालित करने के लिए चेक का वितरण किया गया। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को पास बुक का वितरण किया गया।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि शासन द्वारा महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना सबसे महत्वपूर्ण योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव के नेतृत्व में सरकार बनने के तीसरे महीने ही महतारी वंदन योजना शुरू की गई और 70 लाख माता-बहनों को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जा रहा है। महतारी वंदन योजना से महिलाओं के जीवन में सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। महतारी वंदन योजना की राशि महिलाओं के सम्मान के लिए दी जा रही है। महिलाओं को परिवार और समाज में सम्मान सुनिश्चित करने वाली योजना है। घर में कोई जरूरत बच्चों की शिक्षा के लिए, बच्चों के स्वास्थ्य, अपने स्वास्थ्य जैसे छोटे-छोटे जरूरतों को महिलाएं पूरा कर पाती है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव, गली-गली योजना की राशि एकत्र कर सिलाई मशीन, पार्लर खोलकर जैसे अन्य महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। यह महतारी वंदन योजना का प्रभाव है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास बैंक द्वारा महतारी शक्ति ऋण योजना शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना में बिना मॉर्गेज के 25 हजार रूपए का ऋण निकालकर स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा महतारी शक्ति ऋण योजना से महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए शुरू की जा रही है।

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि राज्य शासन द्वारा महतारियों के लिए महतारी सदन योजना शुरू की है। योजना के अंतर्गत गांव-गांव में महतारी सदन बन जाएगा। जहां महिलाएं अपनी बैठक, कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण कर सकते हैं। उन्होंने सभी महिलाओं को अपने बच्चों को अच्छे से पढ़ाने कहा। बच्चों को पढ़ाने से उनका सही विकास होता है। उन्होंने कहा कि माता-दीदीयों को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखपति दीदी, ड्रोन दीदी योजना शुरू की गई है जिससे महिलाएं सशक्त हो सकें। वास्तविक अर्थों में देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए महिलाओं को सशक्त बनाना होगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन में महिलाओं के आरक्षण से महिलाओं का राजनीतिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा राशन कार्ड, आवास योजना, महतारी वंदन योजना महिलाओं के नाम कर उन्हें सशक्त किया जा रहा है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि 13 दिसम्बर के सरकार के गठन के बाद सुशासन दिवस के अवसर पर किसानों को 2 वर्ष का बोनस भुगतान किया गया। इसके बाद प्रति एकड़ 15 क्ंिवटल से बढ़ाकर 21 क्ंिवटल धान खरीदी की गई। उन्होंने कहा कि 24 लाख 75 हजार किसानों के खाते में एक मुश्त 13320 करोड़ रूपए भुगतान किया गया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा 18 लाख गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि शासन के पहले वर्ष ही 9 लाख 32 हजार परिवारों का घर बनना शुरू हो गया है। ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से जिला पंचायत, जनपद पंचायत के माध्यम से गांव-गांव में फिर से घर बन रहा है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना शुरू की गई है। इसके साथ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की जांच सीबीआई के माध्यम से किया गया और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना की शुरूआत राज्य शासन द्वारा 10 मार्च को शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना से जिले में 2 लाख 58 हजार महिलाओं को एक हजार रूपए प्रतिमाह उनके खाते में अंतरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना से न केवल अपने स्वास्थ्य का बल्कि अपने बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए उपयोग कर रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत  प्रतीक्षा भंडारी, रमेश पटेल, अशोक देवांगन, दिनेश गांधी, किशुन यदु, शिव वर्मा, आयुक्त नगर पालिक निगम अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम खेमलाल वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास गुरूप्रीत कौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में महतारी वंदन योजना के हितग्राही उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button