छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
दुबई के पश्चात् मास्को पहँुचे छत्तीसगढ पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव।
बिलासपुर 7 मई 2023। छत्तीसगढ़ पर्यटन को प्रमोट करने एवं प्रेजेन्टेशन देने दुबई एवं मास्को के यात्रा पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव एवं पर्यटन मण्डल के एम. डी. अनिल साहू साथ दौेरे पर हैं। दुबई से यात्रा पूरी कर आज 5 मई को मास्को पहुँचे। मास्को एम्बेसी में डिनर एवं डिसकशन में शामिल हुए इस अवसर पर फस्र्ट सेक्रेटरी मिस्टर वेदप्रकाश (आईएफएस) मिस्टर रजनीश पाटीदार (आईएफएस), मिस्टर जसप्रीत भाटिया, मास्को टूरिजम हेड इंटरनेशनल रिलेशन मिस्टर बूलाट, मिस. माया, मिस. ओलगा, मिस यूलीया शामिल रहें। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टूरिजम का प्रेजेंटेशन दिया गया छत्तीसगढ़ पर्यटन कि ओर से हैण्ड मेड कोसा का साल प्रदान किया गया।