जल शुद्धिसंयत्र जलप्रदाय का मंत्री चौबे ने किया भूमिपूजन

बेमेतरा। जल संसाधन एवं पंचायत-ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे ने शनिवार को जिले के ग्राम पंचायत कुम्हीगुडा में जल शुद्धिसंयत्र जलप्रदाय का भूमिपूजन कर कार्य का शुभारम्भ किया। साथ ही कुम्हीगुड़ा में 6.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले आदिवासी (गोड) समाज सामुदायिक भवन का भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा ने की। सरपंच ग्राम पंचायत कुम्हीगुडा सरोज यादव विशिष्ट अतिथि शामिल हुई।
मंत्री चौबे ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 85 गांव के 18805 परिवार फ़ायदा होगा ।उनके घर-आंगन में कनेक्शर लग जायेगा। इस लगभग 80 हजार परिवार के सदस्यों को शुद्ध जल मुहैया होगा। एक साल के भीतर काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्यायें भी सुनी। कार्यपालन अभियन्ता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आर.के. धनंजय सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।