विधायक ने “नशा ल छोड़बो-नवा छत्तीसगढ़ गढ़बो“ का दिया नारा

गौरेला पेंड्रा मरवाही। अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर विगत 26 जून को जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम पंचायत परासी सहित जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। परासी के कार्यक्रम में विधायक डॉ. केके ध्रुव मुख्य अतिथि थे।
विधायक ने “नशा ल छोड़बो-नवा छत्तीसगढ़ गढ़बो“ का दिया नारा देते हुए कहा की किसी भी प्रकार की नशा मानव जीवन को नुकसान करता हैं, हमें इन सब चीजों से दूर रहना है, जिससे समाज में उचित वातावरण बना रहें। भारत माता वाहिनी अंतर्गत गठित महिला स्व सहायता समूहों के महिलाओं द्वारा जनजागरूकता रैली निकाला गया एवं बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट के माध्यम से नशा निवारण के संबंध में नशामुक्ति के पक्ष में सकारात्मक वातावरण निर्मित किया जाना एवं समुदाय की सहभागिता से नशापान के विरूद्ध व्यापाक जनमत विकसित करने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण, पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित ग्रामीणजन एवं दिव्यांग मितान उपस्थित थे।