छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

बेमेतरा: कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक, आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-24 को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में आवश्यक तैयारी पूर्ण करने के डीईओ को दिए निर्देश

बेमेतरा 14 जून 2023- कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज मंगलवार को जिला कार्यालय स्थित दिशा-सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों से विभागवार लंबित आवेदनों की जानकारी ली और समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के घोषणाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली और प्राथमिकता के साथ उन घोषणाओं को नियमानुसार पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री एल्मा ने कलेक्टर जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में बारी-बारी से विभागीय अधिकारी से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनचौपाल में प्राप्त मांग, शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित आवेदनों का शीघ्र निराकरण कर आवेदकों को लाभ पहुंचाएं।
जिलाधीश ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-24 को ध्यान में रखते हुए, जिला शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों में प्रवेश के संबंध में आवश्यक तैयारी और स्कूल की साफ-सफाई, रंग-रोगन एवं विद्यार्थियों के बैठने के लिए टेबल-कुर्सी की व्यवस्था पूर्ण करने एवं जर्जर स्कूल भवन में कक्षा संचालित नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारी को जिले के प्रत्येक स्थानों का सर्वे कर आड़े तिरछे विद्युत पोल एवं झुके हुए तारों को दुरुस्थ करने एवं इस कार्य में बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। जिला सांख्यिकी विभाग के अधिकारी को विधायक मद एवं प्रभारीमंत्री मद के कार्यों को पूर्ण करने को कहा एवं जिन कार्यों में संशोधन हो सकता है उसे संशोधन कर पूर्ण करने को कहा।
बैठक में कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को रामायण मंडली प्रोत्साहन योजनांतर्गत चिन्हारी पोर्टल में पंजीकृत चयनित मानस मंडलियों के लिए आबंटित प्रोत्साहन राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। महात्मागांधी नरेगा अन्तर्गत संपादित कार्यों के सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पाई गई वित्तीय अनियमित्ता में राशि वसूली की कार्यवाही करने, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत शत-प्रतिशत आधार सत्यापन करने, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि के संबंध में चर्चा की साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण आंतरिक विद्युतीकरण योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 की कार्यों की जानकारी ली। इसके अलावा कलेक्टर ने उद्यानिकी, वन, पशुधन, निर्माण संस्थाओं से संबंधित कार्यों एवं जनपद स्तर पर निर्माण कार्यों के संबंध में चर्चा की।
जिलाधीश नें चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित आयुष्मान भारत की समीक्षा की। उन्होने स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाई की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली और मरीजों के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जिले में हो रहे नल जल योजना के तहत सम्पूर्ण ग्राम व शहरी क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सप्लाई करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को पात्र हितग्राहियों को श्रवण यंत्र, बैटरी चलित ट्रायसिकल, आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग से विभागीय योजना के संबंध में जानकारी ली और योजना अंतर्गत जिले में बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य स्थिति में सुधार लाने, शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर में कमी लाने, कुपोषण को दूर करने, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने एवं पूरक पोषण आहार रेडी-टू-ईट की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।

आगामी मानसून के चलते बाढ़ पूर्व आवश्यक तैयारी पूर्ण करने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्री एल्मा ने आगामी मानसून के चलते जिले में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए नगरसेना, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, विधुत, यातायात पुलिस, खाद्य विभाग को आवश्यक तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने नगर सेना के जवानों को बाढ़ आने के पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण करने को कहा साथ ही गोताखोरों और मोटरबोट चालकों को बोट के साथ तैयार रहने को कहा।
उन्होने स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों के लिए जरूरी दवाइयों की उपलब्धता पहले से सुनिश्चित कर लेवें, खासकर सर्पदंश की दवाएं, क्लोरिन टेबलेट, आरएसएस घोल के पैकेट, हैलोजन टेबलेट, एंटीरेबिज की सूइयां, एंटीबायोटिक दवाएं, ब्लीचिंग पाउडर आदि। इसके अलावा पशुधन विकास विभाग के अधिकारी को पशु चिकित्सा के लिए आवश्यक दवाओं को उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। बाढ़ प्रभावित इलाकों में पशु आश्रय स्थल के साथ ही पशुओं के लिए चारा की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। खाद्य अधिकारी को बाढ़ के दौरा प्रभावित लोगों के लिए आवश्यक खाद्य सामग्रियों की पूर्ति करने को कहा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी एवं छन्नू लाल मारकण्डे, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सुरुचि सिंह, बेरला युगल किशोर उर्वशा, नवागढ़ उमाशंकर बंदे, डिप्टी कलेक्टर धनराज मरकाम, हीरा गवर्ना, पिंकी मनहर सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button