छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
रतनपुर भाजपा पार्षद की साजिश रेप के आरोपी भतीजे को छुड़ाने दोषी अधिकारियों पर हो करवाई शिव सेना
- रतनपुर बलात्कार कांड मामले में षड्यंत्रकारीया को भी जेल भेजा जाए। चंद्रमौली मिश्रा शिव सेना प्रदेश महासचिव रायपुर, विगत दिनों रतनपुर में एक निवर्तमान भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के भतीजे आफताब मोहम्मद द्वारा एक हिंदू अवयस्क बालिका का बलात्कार कर दिया गया। भाजपा पार्षद द्वारा बलात्कार की शिकार हुई प्रार्थी को डर, भय ,प्रलोभन देकर बलात्कार के मामले में समझौते का प्रयास किया गया। किंतु बलात्कार पीड़िता बलात्कारियों के दबाव में नहीं आई ।जिस पर बलात्कारी का चाचा जो कि भाजपा का पार्षद है के द्वारा रतनपुर थानेदार से सांठगांठ कर रायपुर निवासी अपने रिश्तेदार को रतनपुर में बुलाकर एक बालक से बलात्कार पीड़िता की मां के नाम पर फर्जी रिपोर्ट लिखवाया गया कि लगभग 50 वर्षीय बलात्कार पीड़िता की मां ने बलात्कारी के 10 वर्षीय रिश्तेदार बालक के साथ बलात्कार किया है ।जो कि प्रथम दृष्टया ही संदेहास्पद है ।किंतु रतनपुर थानेदार एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा भाजपा पार्षद से पैसा खाकर बलात्कार पीड़िता की मां को ही जेल भेज दिया गया ।जिससे बलात्कार पीड़िता बलात्कारी से इनके प्रकरण समझौता करने पर राजी हो जाए किंतु ऐसा हुआ नहीं ।इस प्रकरण के खिलाफ पूरा हिंदू समाज एक होकर ।आक्रोशित होकर रतनपुर में प्रदर्शन करते हुए रतनपुर नगर बंद कराया गया एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को ज्ञापन भेजा गया। इस दौरान शिवसेना भी आंदोलन में सम्मिलित थी ।उसके उपरांत शिवसेना राष्ट्रीय प्रमुख उद्धव ठाकरे ,शिवसेना छत्तीसगढ़ प्रमुख डॉ आनंद मल्होत्रा एवं अन्य शिवसेना नेताओं के निर्देश पर महिला शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्योति द्विवेदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रतनपुर जाकर बलात्कार पीड़िता एवं अन्य आम जनता से भेंट कर वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग किया गया था ।पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही करते हुए रतनपुर थाना प्रभारी को निलंबित कर थाना में उपस्थित एसडीओपी पर कार्रवाई की अनुशंसा किया गया। शिवसेना कहती है कि इतने बड़े षड्यंत्र के लिए यह दंड काफी नहीं है। शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा द्वारा रायपुर प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार से मांग किया गया कि रतनपुर मामले में षड्यंत्र कारी, बलात्कारी का चाचा जो पार्षद है। रतनपुर थाना प्रभारी ।रतनपुर थाना में उपस्थित एसडीओपी पर भी षड्यंत्र एवं बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए। बलात्कार पीड़िता एवं बलात्कार फर्जी मामले में जेल गई उसकी माता को ₹1 करोड़ मुआवजा दिया जाए और मुआवजा की राशि भाजपा पार्षद रतनपुर थाना प्रभारी, षड्यंत्रकारी एसडीओपी के वेतन,भक्ता एवं उनकी संपत्ति बिक्री कर दी जाए एवं संपूर्ण मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराते हुए ।तत्काल फैसला सुनाते हुए कड़ी सजा दी जाए। प्रेस कान्फ्रेंस में महिला शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष ज्योति द्विवेदी ,महिला शिवसेना रायपुर जिला अध्यक्ष निधि सिंह एवं अन्य शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित थे।