
खेल
भारत-दक्षिण अफ्रीका : दूसरा टेस्ट 3 से
केपटाउन (एजेंसी)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में भारत को साउथ अफ्रीका ने एक पारी और 32 रन से हरा दिया था। अब सीरीज को बचाए रखने के लिए भारत को हर हाल में दूसरा टेस्ट मैच जीतना होगा।
बता दें कि पहले टेस्ट में केवल केएल राहुल और विराट कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी थी। रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में शतक जमाने में सफल रहे तो वो भारत के तीसरे ऐसे कप्तान बन जाएंगे जिनके नाम साउथ अफ्रीका में खेलते हुए शतक लगाने का कमाल दर्ज हो। अबतक ऐसा कारनामा सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने किया है। यानी रोहित के पास सचिन और कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा