छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की भाषा, संस्कृति व परम्परा हमारी पहचान : अमरजीत भगत

राजनांदगांव। छुरिया विकासखंड के ग्राम कलडबरी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में सोमवार को  जिला स्तरीय हरेली महोत्सव का आयोजन किया गया। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक, कलेक्टर डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा की विशेष उपस्थिति में शुभारंभ हुआ।

प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने गाय को आटे से बनी लोंदी खिलाई और उन्होंने कृषि यंत्रों एवं औजारों की पूजा अर्चना की। उन्होंने अच्छी फसल तथा प्रदेश की खुशहाली की कामना की। जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने सभी को हरेली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाषा, संस्कृति एवं परंपरा हमारी पहचान है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की संस्कृति को विशेष रूप से बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है। हरेली का त्यौहार गांव से लेकर मुख्यमंत्री निवास तक मनाया जा रहा है। हमें अपनी संस्कृति को भूलना नहीं चाहिए। हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति ही हमारी पहचान है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की समृद्धि एवं आमदनी बढ़ाने के लिए विशेष रूप से कार्य कर रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान की खरीदी की जा रही है।  इस अवसर पर उन्होंने कलडबरी एवं उमरवाही में नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने ग्राम बरबसपुर में खेल मैदान के समतलीकरण के लिए राशि की स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान छुरिया के ग्राम बोईरडीह के समीप हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मृत्यु पर मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस के माध्यम से जनसामान्य को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश की पीडीएस प्रणाली उत्कृष्ट है। कोविड-19 संक्रमण के समय लॉकडाऊन में पीडीएस प्रणाली के तहत जनसामान्य को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए अच्छा कार्य किया गया। प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में ईलाज के लिए सुविधाएं बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है और शासन द्वारा खेती-किसानी को बढ़ावा देने से फसलों का रकबा बढ़ा है। ग्रामीण क्षेत्रों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के माध्यम से लघु उद्यम को बढ़ावा दिया जा रहा है और युवाओं तथा उद्यमियों को रोजगार मिला है। सरकार द्वारा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है और शासन द्वारा कई लोकहितैषी नई योजनाएं लाई जा रही हंै। उन्होंने इस अवसर पर वृक्षारोपण किया। प्रभारी मंत्री ने छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का शुभांरभ किया और उन्होंने कबड्डी मैच का आनंद लिया। वही गेड़ी चढ़कर खुशी जाहिर की। प्रभारी मंत्री ने माँ भानेश्वरी स्वसहायता समूह की महिलाओं से गौमूत्र की खरीदी की। इस दौरान उन्होंने 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों में राजगामी संपदा की ओर से स्मार्ट टीवी तथा 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों में ग्राम पंचायतों की ओर से स्मार्ट टीवी प्रदान किया गया।

खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने कहा कि हरेली त्यौहार के अवसर पर छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक खेल की शुरूआत हुई है। जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि खुज्जी विधानसभा के रूरल इंडस्ट्रियल पार्क कलडबरी में इतना अच्छा आयोजन किया गया है। पहले हरेली का तिहार सिर्फ किसान मनाते थे, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में हरेली एवं तीजा एवं अन्य छत्तीसगढ़ी त्यौहार खुशी से मनाया जा रहा है। छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के कारण महिलाएं घर की चारदीवारी से निकलकर खेलों में हिस्सा ले रही हंै। बुजुर्ग, युवा, महिलाएं सभी इस खेल में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। हमारे छत्तीसगढ़ी पारम्परिक खेलों को बढ़ावा मिल रहा है। गिल्ली डंडा, फुगड़ी, कबड्डी सभी में महिलाएं आगे आकर भाग ले रही हंै।

वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के माध्यम से समूह की महिलाओं को गौठान में रोजगार मिला है। रीपा के निर्माण से कलडबरी में युवाओं, महिलाओं को रोजगार का एक बहुत अच्छा अवसर मिला है। कलेक्टर डोमन सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने सभी को हरेली पर्व की हार्दिक एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी पारम्परिक व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया था। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष छुरिया श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव, राजगामी संपदा न्यास के सदस्य रमेश खण्डेलवाल, पूर्व विधायक भोलाराम साहू, समाज सेवी पदम कोठारी, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, जनपद सीईओ एसके ओझा, सरपंच कलडबरी श्रीमती कुसुमलता साहू, सरपंच कापा श्रीमती चैतीबाई जोशी, सरपंच महरूम अशोक सेवता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button