छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
संविदा कर्मचारियों पर लगा एस्मा, काम पर न लौटने वालों पर की जाएगी कार्रवाई
रायपुर। राज्य के 53 विभागों के संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर 3 जुलाई से अनश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। नवा रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल पर प्रदेश के संविदा कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं राज्य सरकार ने संविदा कर्मचारियों को काम पर वापस लौटने का आदेश जारी करते हुए एस्मा लगा दिया है। काम पर न लौटने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।