फास्टर केयर एवं स्पॉन्सरशिप की चिन्हांकित बच्चों को लाभान्वित करें-कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला
उत्तर बस्तर कांकेर 24 अप्रैल 2023 :- कलेक्टर डॉ. प्रियका शुक्ला की अध्यक्षता में एकीकृत बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई। बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रीना लारिया द्वारा एजेण्डावार बिन्दुओं पर जानकारी दी गई। कलेक्टर ने बाल विवाह की रोकथाम तथा सड़क जैसे परिस्थितियों में निवासरत बच्चों के लिए सतत् रूप से समय-समय पर अभियान एवं सर्वे करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा बाल विवाह के संबंध में बाल संरक्षण समितियों को सक्रिय करने एवं आगामी विवाह तिथियों में विशेष रूप से पंचायत स्तर पर निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया। फास्टर केयर एवं स्पॉन्सरशिप की चिन्हांकित बच्चों को लाभान्वित करने के संबंध में जानकारी देते हुए योजना के संबंध में अवगत कराया गया। बालक कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत प्रकरणों की समीक्षा की गई जिसमें किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत होने वाले बच्चों का विवरण तैयार करने तथा पुलिस विभाग को समय सीमा में बच्चों को उपस्थित कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी हरिर्कितन राठौर, समाज कल्याण विभाग से उप संचालक सिनीवाली गोयल, आदिवासी विकास विभाग के सहायक संचालक जयामनु, सांख्यिकी विभाग के सहायक संचालक सीमा पाठक, जिला बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिक्षा विभाग, बालक कल्याण समिति, चाईल्ड लाईन, बालिका बाल गृह सहित विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी सहित खेल कल्याण विभाग, श्रम विभाग, मुख्य नगर पालिका, बालक कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन, बाल गृह (बालिका), विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।