
इंटर डिस्ट्रीक्ट टूर्नामेंट : महासमुंद ने 90 ओवर में बनाए 373 रन
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा सीनियर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट टूर्नामेंट 18 दिसंबर से खेला जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ की 14 टीमें भाग ले रही है। टूर्नामेंट के सेमी फायनल मैच 30 दिसंबर से खेले जा रहे है।
टूर्नामेंट का पहला सेमी फायनल तीन दिवसीय मैच 30 दिसंबर से 01 जनवरी को महासमुंद तथा कोरिया के बीच बिलासपुर में खेला जा रहा है, जिसमें कोरिया ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
महासमुंद अपनी पहली पारी में 90 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 373 रन बना लिये है, जिसमें अनुराग साहू ने 81 रन, तुषार चंद्राकर ने 60 रन तथा हामिद रजा ने 56 रनों का योगदान दिया। कोरिया की ओर से अमित कुमार यादव ने 4 विकेट, आकाश शर्मा तथा अभिषेक वाडेरा ने 2-2 विकेट लिए।
टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फायनल तीन दिवसीय मैच 30 दिसंबर से 01 जनवरी को कवर्धा तथा जांजगीर चांपा के मध्य राजनांदगांव में खेला जा रहा है, जिसमें जांजगीर चांपा ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
कवर्धा ने अपनी पहली पारी में 38.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर147 रन बनाये। कवर्धा की ओर से सुर्यकांत तिवारी ने 50 रन तथा आकाष सिंह एवं पुश्पेन्द्र ने 33-33 रनों का योगदान दिया।
जांजगीर चांपा की ओर से शाहबान खान ने 4 विकेट एवं हर्श राठौर ने 3 विकेट लिए। पहले दिन की समाप्ति तक जांजगीर चांपा ने अपनी पहली पारी में 30 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिये हैं। जांजगीर चांपा की ओर से प्रवीण कुमार केंवट ने नाबाद 52 रनों का योगदान दिया। कवर्धा की ओर से विकास ने 2 विकेट प्राप्त किये।