टॉप न्यूज़देश-विदेश

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं। मुकाबला रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट कमला हैरिस के बीच है। चुनावी लड़ाई को लेकर भारतीय-अमेरिकी क्या सोचते हैं, उनके लिए कौन से मुद्दे अहम हैं, इसका खुलासा हाल ही में हुए के सर्वे में हुआ। सर्वेक्षण में भारतीय-अमेरिकियों ने महंगाई को सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बताया, गर्भपात और नौकरियां, अर्थव्यवस्था भी शीर्ष मुद्दे रहे।

कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के ‘इंडियन अमेरिकन एटीट्यूड 2024’ सर्वे में उत्तरादाताओं के लिए शीर्ष मुद्दों में शिक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ भारत-अमेरिकी संबंध अंतिम स्थान पर थे। 17 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने मुद्रास्फीति या कीमतों को शीर्ष मुद्दा बताया। जबकि गर्भपात, प्रजनन अधिकार और नौकरी/अर्थव्यवस्था को 13 फीसदी लोगों ने शीर्ष मुद्दा बताया।

हालांकि सर्वे में शीर्ष मुद्दों पर दलीय विभाजन दिखा। अर्थव्यवस्था की स्थिति, कीमतों और नौकरियां, 39 प्रतिशत रिपब्लिकन उत्तरदाताओं के लिए प्राथमिक चिंता थी। वहीं इन सभी मुद्दों को 24 प्रतिशत डेमोक्रेटिक उत्तरदाताओं ने सबसे बड़ा माना। 19 प्रतिशत डेमोक्रेट और 5 प्रतिशत रिपब्लिकन ने गर्भपात को सबसे अहम मुद्दा बताया।

इस ऑनलाइन सर्वे में 18 सितंबर से 15 अक्टूबर, 2024 के बीच 714 भारतीय-अमेरिकी नागरिकों ने भाग लिया और इसे वाईओयूजीओवी ने कार्नेगी के लिए किया। सर्वे में शामिल 10 फीसदी लोगों ने इमिग्रेशन को शीर्ष मुद्दा बताया; 9 प्रतिशत ने स्वास्थ्य सेवा को; 8 प्रतिशत ने जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण को; 7 फीसदी ने नागरिक स्वतंत्रता को; 6 प्रतिशत ने अपराध को; 5 फीसदी ने टैक्स और सरकारी खर्च को; 4 प्रतिशत ने अमेरिका-भारत संबंधों को; 4 प्रतिशत ने शिक्षा को; और 4 फीसदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को भी शीर्ष मुद्दा बताया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button