राहुल गांधी के आरोपों पर जयशंकर ने किया पलटवार, कहा झूठ का उद्देश्य राजनीतिक से देश की छवि खराब होती है
नई दिल्ली (एजेंसी)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनकी दिसंबर में हुई अमेरिका यात्रा को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जानबूझ कर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि भले ही उनके झूठ का उद्देश्य राजनीतिक हो लेकिन इससे देश की छवि खराब होती है।
विदेश मंत्री ने यहां एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिसंबर 2024 में मेरी अमेरिका यात्रा के बारे में जानबूझकर झूठ बोला। मैं बिडेन प्रशासन के विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मिलने गया था। साथ ही हमारे महावाणिज्य दूतों की एक बैठक की अध्यक्षता भी की थी। मेरे प्रवास के दौरान, आने वाले ट्रंप प्रशासन के लिए नामित राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने भी मुझसे मुलाकात की थी।
डॉ. जयशंकर ने कहा, किसी भी स्तर पर प्रधानमंत्री के लिए निमंत्रण के बारे में कहीं कोई चर्चा नहीं की गई। यह सामान्य समझ की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री ऐसे आयोजनों में शामिल नहीं होते हैं। वास्तव में, भारत का प्रतिनिधित्व आम तौर पर विशेष दूतों द्वारा किया जाता है।
उन्होंने कहा, राहुल गांधी के झूठ का उद्देश्य राजनीतिक हो सकता है। लेकिन विदेश में देश को नुकसान पहुंचाते हैं।