चैत्र पूर्णिमा ,हनुमान जन्मोत्सव पर करणी सेना ने किया खारुन गंगा मैया, हनुमान लला की महाआरती हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए
6 अप्रैल 2022, गुरुवार चैत्र पूर्णिमा एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर महादेव घाट रायपुर में करणी सेना परिवार छत्तीसगढ़ द्वारा खारुन गंगा मैया एवं हटकेश्वर महादेव की महाआरती संपन्न हुई। उक्त आरती में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक दिलीप षड़ंगी एवं रायपुर के भजन सम्राट लल्लु महाराज ने भजनों की सुमधुर स्वर लहरियों से समा बाँधा। हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर दीप दान किये। संपूर्ण विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ गंगा मैया, हनुमान जी एवं हटकेश्वर महादेव की आरती संपन्न हुई। आरती के पश्चात् पुनः भजन एवं विशाल भण्डारे का आगाज़ हुआ जिसमें सैकड़ों आस्थावान श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण किया।
ज्ञात हो कि बीते 5 महीनों से यह महाआरती प्रत्येक महीने की पूर्णिमा की तिथि पर करणी सेना परिवार छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है इसी क्रम में इस महीने निरतंर प्रकिया में पाँचवी बार इस महाआरती का आयोजन किया गया ।
श्री तोमर के अनुसार यह महाआरती शुभफल दिलाने वाली है एवं यह आरती समस्त सनातनी हिंदुओं को एकत्रित करने की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर, आचार्य वाशुदेव त्रिपाठी, राजपुरोहित पं. रंजीतानंद, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राणा आनंद सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री मनोरंजन सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, रायपुर शहर अध्यक्ष निखिल तिवारी, श्री राज सिंह हाड़ा, वरिष्ठ समाज सेवी सतेन्द्र सिंह गौतम एवं करणी सेना छ.ग. के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।