कवर्धा सोनपुरी बनेगा गुरु गोरख नाथ तीर्थ स्थल अवधूत अतिंद्रनाथ योगी के आव्हान पर जुटा युवा नाथ योगी संगठन
कवर्धा /महायोगी गुरु गोरखनाथ जी अपनी शब्दी में कहते हैं कि सबद हमारा खड़तर खांडा। रहनी हमारी सांची। लेखे लिखी न कागद माडी,सो पत्री हम बांची।। इसी परंपरा के अवधूत योगी परम पूज्य अतींद्र नाथ जी महाराज इन दिनों छत्तीसगढ़ में रम्मत कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला अंतर्गत ग्राम सोनपुरी रानी सागर में स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर को नाथ योगियों की पुण्य स्थली ,तपस्थली ,तीर्थ स्थली बनाने के लिए सनातन धर्म योनाथ भक्तों को जागृत कर रहे हैं एवं गांव गांव रम्मत कर गुरु गोरक्षनाथ जी की परंपरा एवं सिद्धांतों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं स्वभाव से ही फक्कड़ अल्हड़ जिंदगी जीने वाले अवधूत योगी कभी किसी की आशा और प्रवाह नहीं करते हैं। उनका जीवन आकाश वृत्ति से गुजरता है जैसा कि गुरु गोरक्षनाथ जी ने अपनी वाणी में कहा है कि कोई न्यंदे कोई वंदे कोई करे हमारी आशा। कहे गोरख सुनहरे अवधू यह पंथ खरा उदासा।। ऐसे दर्शनी योगियों का संकल्प अवश्य ही पूर्ण होता है उन्हीं की प्रेरणा एवं संकल्प से विगत कई वर्षों से सोनपुरी रानी सागर में गुरु गोरक्षनाथ भगवान का प्राकट्य उत्सव भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है । इस वर्ष आपने सोनपुरी रानी सागर गुरु गोरक्षनाथ मंदिर को तीर्थ स्थली बनाने के लिए भक्तों को प्रेरित किया है तथा अपने अनुयायियों को इसके लिए छत्तीसगढ़ प्रांत के सभी जिलों में निवासरत नाथ योगी भक्तों को एक जगह इकट्ठा करा कर विधिवत पूजन भंडारे की व्यवस्था करा कर गुरु गोरक्षनाथ जी की अमृत मई उपदेशों से सबको सिंचित किया महाराज जी के संकल्प से इस प्राकृत उत्सव में छत्तीसगढ़ प्रांत के हजारों परिवार इस बार उपस्थित हुए । इंजिसमें मुख्य रुप से बालोद मुंगेली अंबागढ़ चौकी राजनांदगांव भाटापारा रायपुर दुर्ग बेमेतरा सरगुजा जसपुर इत्यादि जिलों से नाथ योगी अपने गुरु के प्राकट्य उत्सव में सम्मिलित हुए और जय श्री योगी जी का सद उपदेश ग्रहण किया। इस अवसर पर राजनांदगांव कबीरधाम जिले के माननीय सांसद संतोष पांडे जी ने भी और अवधूत योगी जी का आशीर्वाद ग्रहण कर नाथ योगी समाज के लिए सार्वजनिक भवन सत्संग भवन बनाने के लिए ₹500000 देने की घोषणा की महाराज जी की संकल्प के लिए कबीरधाम कबीर क्रांति के संपादक माननीय धनेश्वर नाथ योगी रायपुर से आई एम एन बी न्यूज़ के प्रधान संपादक भारत नाथ योगी जी हेमनाथ योगी समाज के संपूर्ण भक्त जुड़ता से लगे हुए हैं गुरु कृपा से बहुत शीघ्र ही सोनपुरी रानी सागर नाथ योगियों का तीर्थ स्थल घोषित हो जाएगा। मन में रहना भेद ना कहना। बोलना अमृतवाणी। आगि ला अग्नि होईबा अवधू तो आपन होई बा पानी। गुरुजी के इन उपदेशों का अनुकरण करते हुए नाथ योगी समाज के श्री हलधर नाथ योगी, राम नाथ योगी त्रिलोचन नाथ योगी योगेश नाथ टांकेश्वर नाथ रघुनाथ श्री गोविंद नाथ दौलत नाथ शिवनाथ विनोद नाथ मस्त नाथ जैसे कार्यकर्ता गांव गांव जाकर अलख जगा कर गुरु उपदेश का प्रचार प्रसार कर रहे हैं।सत नमो आदेश गुरु जी को आदेश आदेश आदेश।