“गाय को मारकर मांस को बिक्री एवं तस्करी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार”
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि प्रार्थी सौरभ सोनी गौ रक्षा समिति कवर्धा के सदस्य ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.04.2023 को दिन में 03/00- 04/00 बजे के बीच ग्राम लालपुर खार फॉरेस्ट नसर्री के पीछे सैगोन जंगल मे राजेन्द्र बांधेकर, रज्जू महोबिया, लक्ष्मण रात्रे, जितेन्द्र रात्रे, मुकेश लांझी, दिनेश खरे निवासी रविदास नगर कवर्धा द्वारा गाय को मारकर मांस को बिक्री एवं तस्करी करने के लिये मांस को अलग निकाल रहे थे, की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक- 231/2023 धारा 429,34 भादवि धारा 04,06,10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 पंजीबद्ध किया गया। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे व अनुविभागिय अधिकारी पुलिस कवर्धा के.के. वासनिक, अनुविभागिय अधिकारी पुलिस पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त हथियार एवं वाहन महेन्द्रा जीतो क्रमांक सी.जी. 09 जे.बी. 2952 को जप्त किया गया है।