खेलछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
बेमेतरा जिले में लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम का हुआ शुभारंभ
बेमेतरा 12 अप्रैल 2023/माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देशन में लीगल एड डिफेंस कॉसिल सिस्टम का आज बुधवार को शुभारंभ 05 जिलों में विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा एवं कार्यपालक राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर श्री गौतम भादुड़ी द्वारा किया गया। लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम बेमेतरा का अनावरण अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश श्री जयदीप विजय निमोणकर द्वारा किया गया लीगल एड डिफेंस कौंसिलों द्वारा आपराधिक प्रकरणों में पैरवी हेतु चीफ, डिप्टी, असिस्टेंट की नियुक्ति किया गया है। सालसा द्वारा लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम की स्थापना निम्न वर्ग के लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने के लिये किया गया है।
उक्त अवसर पर चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम श्री दिनेश तिवारी, डिप्टी लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम श्री मोतीलाल वर्मा, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम गीता दास, श्री अमन दुबे उपस्थित थे।