खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, 50 लोग झुलसे, 12 लोगो की हालत गंभीर
भोपाल (एजेंसी)। मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान हादसा हुआ है। जलती मशाल से तेल गिरने से आग बुरी तरह फैल गई | आग लगने से 50 लोग झुलस गए, जिनमें 12 की हालत गंभीर है | 26/11 के शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा के दौरान हादसा हुआ| खंडवा के घंटाघर चौक पर कल रात मशाल जुलूस के दौरान ये हादसा हुआ. मशाल में तेल गिरने से आग बुरी तरह फैली, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. | इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
आग भड़कने से भगदड़ के हालात बन गए . वीडियो में दिख रहा है कि लोग तेजी से भाग रहे हैं. इस घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है | खंडवा पुलिस के मुताबिक़ यंहा एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम था. कार्यक्रम घंटाघर पर जब समाप्त हो रहा था, तब मशाल रखते समय कुछ मशाल उल्टी हो गईं, जिसके कारण उसमें जो बुरादा और तेल था, उससे आसपास की मशालें भभक गईं. इससे वहां घेरा बनाकर खड़े लोग झुलस गए. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. अधिकतर लोगों के चेहरे और हाथ झुलसे हैं. 50 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया. इनमें से 12 लोगों को भर्ती किया गया है. बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।