ज्योतिबा फूले साहित्य सम्मान से सम्मानित मनोज जायसवाल
कांकेर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में छत्तीसगढ़ कलमकार मंच का प्रथम वार्षिक अधिवेशन, कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में भारत व अमेरिका से महान हस्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति छत्तीसगढ़ कलमकार मंच मस्तुरी छत्तीसगढ़ जो भारत के महान हस्तियों मे शामिल हैं, उन्हें समाज देश और शिक्षा पर अपनी विचारधारा को रखकर सभी साहित्यकारों का सम्मान किया। अतिथि के रूप में डा.गोवर्धन मार्शल वरिष्ठ कवि, डा.जे.आर.सोनी गुरु घासीदास साहित्य अकादमी महासचिव, व वरिष्ठ कवि, चेतन भारती वरिष्ठ कवि, आचार्य जे आर महिलांगे योगाचार्य, छंदकार, ज्योतिषाचार्य, आयुर्वेदाचार्य, भगत गुलेरी विख्यात पंथी भजन व जागृति लोकगायक, लक्ष्मी करियारे शिक्षिका व छत्तीसगढ़ लोक गायिका, शिरोमणि माथुर वरिष्ठ साहित्यकार, लक्ष्मीनारायण कुम्भकार विश्व मानवाधिकार परिषद से एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त समतावादी साहित्यकार, मनोज जायसवाल संपादक सशक्त हस्ताक्षर शामिल हुये जहां कुल 125 कलमकारों को अलंकृत किया गया। कांकेर सहित छत्तीसगढ के गौरव मनोज जायसवाल को महात्मा ज्योतिबा फुले साहित्य प्रचार सम्मान से प्रदेश स्तर पर सम्मनित किये जाने पर गीता शर्मा, मीरा आर्ची, राखी कोर्राम, नलिनी बाजपेयी, रश्मि अग्निहोत्री, पुष्पलता मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, अनिल कुमार अनल, विजय तिवारी, धमतरी से राजेंद्र सिन्हा, रचना परमार मिश्रा, पुष्पलता इंगोले सहित कई साहित्यकारों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।