छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
नगरीय निकाय और पंचायतों के निर्वाचन संबंधी बैठक संपन्न
रायपुर , 17 मई 2023/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह ने आयोग कार्यालय में बैठक आहूत कर नगरीय निकाय और पंचायतों में निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए महापौर, अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु नियम में संशोधन, नवगठित नगर पालिकाओं और पंचायतों में परिसीमन और स्थानों के आरक्षण में जैसे विषयों पर चर्चा की। इस मौके पर सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव श्री डी डी सिंह, राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री मोहम्मद कैसर अब्दुल हक़, संचालक पंचायत श्री कार्तिकेय गोयल, राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव द्वय श्री दीपक अग्रवाल, श्रीमती अंकिता गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।