विधायक विकास उपाध्याय ने राम कृष्ण परमहंस वार्ड क्र.20 में रामदरबार स्थित चौक के निर्माण कार्य एवं वार्ड अंतर्गत डामरीकरण एवं सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन
रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आम जनमानस के हित में लगातार विकास कार्यों को कराने हेतु प्रयासरत् हैं। उन्होंने आज रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्र.20 अन्तर्गत रामदरबार स्थित चौक के निर्माण कार्य एवं वार्ड अंतर्गत डामरीकरण एवं सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगातें प्रदान की है। उन्होंने कहा पश्चिम विधानसभा में विकास का कार्य निरन्तर प्रगतिरत् है और यह विधानसभा शीघ्र ही विकासशील विधानसभा के रूप में निर्मित होगा। आज के भूमि पूजन में विधायक विकास उपाध्याय के साथ वरिष्ठ पार्षद श्रीकुमार मेनन, आशुतोष मिश्रा, मीत गोपाल, विजय देवांगन, दीपक साहू, साजू डी थॉमस, विक्रम ठाकुर, राम अवतार घृतलहरे, अरविंद, धर्मेन्द्र साहू, रामेश्वर ध्रुव सहित काफी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।