छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
विधायक विकास उपाध्याय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं हमर क्लीनिक का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया, क्षेत्र की जनता को जल्द ही हमर क्लीनिक का लाभ मिलेगा
रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। विधायक विकास उपाध्याय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डीडी नगर में चल रहे स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कार्य का जायजा लिया। विधायक ने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं इंजीनियर को कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर क्षेत्र की जनता को लाभ देने हेतु निर्देशित किया।
इसके अतिरिक्त पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों में निर्माण हो रहे हमर क्लीनिक पहुँचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया एवं जल्द ही क्षेत्र की जनता को हमर क्लीनिक के रूप में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और सौगात देने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी एवं इंजीनियर उपस्थित रहे।