शिव राज सरकार से मांग नाथ योगी जोगी समाज को भी राजनीति में मिले अपने अधिकार,, संतोष योगी
नाथ योगी जोगी समाज को भी राजनीति में मिले अपने अधिकार,, संतोष योगी
5000000 लाख से भी अधिक निवास कर रही नाथ समाज मध्यप्रदेश में
आज तक नाथ समाज को सरकार द्वारा कोई भी प्रतिनिधि नहीं मिला
2023 विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टी से मांगी टिकट
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार ने सभी समाजों का बोर्ड बनाया जा रहा अभी तक योगी समाज पर किसी भी नेता ने नजर नही डाली,इसकी को देखते हुए समाज के लोग सरकार से नाराज है पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय नाथ योगी समाज मध्य प्रदेश संतोष योगी बताया कि अभी तक हमारे समाज का बोर्ड नहीं बनाया है हम लोग तो शांतिप्रिय लोग हैं और कोई शक्ति प्रदर्शन करना नहीं चाहते, हमारा समाज नाथ योगी समाज अत्यंत गरीब समाज है और अपना जीवन यापन कर रहे है लेकिन किसी भी सरकार ने आज तक इस समाज के लिए कोई भी सुविधा नहीं प्रदान की है आदिकाल से रहने वाली नाथ समाज आखिर अपने अधिकारों से वंचित क्यों है संतोष योगी ने कहा कि नाथ योगी जोगी समाज ने भी राजनीति में प्रतिनिधि मांगा है हम सरकार से चाहते है कि कम से कम मध्यप्रदेश में 50 लाख की आबादी वाली नाथ समाज ने भी राजनीति में हिस्सेदारी होनी चाहिए। ऐसी हम मांग करते है