टॉप न्यूज़

अटल-आडवाणी की विरासत है एनडीए : पीएम मोदी

नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए को अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी की विरासत बताते हुए पार्टी सांसदों से एनडीए के 25 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने और इसे बढ़ाने में जोर-शोर से जुट जाने का आह्वाहन किया है।

भाजपा संसदीय दल की बैठक के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि एनडीए के 25 वर्ष पूरे होने पर सांसदों से जश्न मनाने का आह्वाहन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए अटल-आडवाणी की विरासत है, इसके 25वें साल को सेलिब्रेट करना है। देश भर में लोगों से मुलाकात करना है, उनके साथ बैठना है, आईडिया एक्सचेंज करना ही। पूरे उत्साह और विश्वास के साथ एनडीए के 25 वर्ष को सेलिब्रेट करना है। उन्होंने बैठक में एनडीए को आगे बढ़ाने के लिए काम करने का भी आह्वान किया।

प्रल्हाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा कि विपक्ष के व्यवहार से पता लगता है कि उन्होंने कई वर्षों तक विपक्ष में रहना ही डिसाइड कर लिया है। उन्होंने बताया कि विपक्ष हताश हो रहा है और हमें और सतर्क रहने की जरूरत है। पीएम ने बैठक में कहा कि यह भोर का समय है, चेतना का समय है। भारत 10 वें नंबर की अर्थव्यवस्था से 5वें नंबर पर आ गया है और सरकार के तीसरे टर्म में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगी।

प्रधानमंत्री ने 2047 में भारत को एक विकसित देश बनाने के सपने के साथ ही सभी को एकजुट होकर प्रयास करने को भी कहा। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लेकर इस बार भी हर घर तिरंगा अभियान को लेकर देश की हर विधनसभा में कार्यक्रम करने की बात कहते हुए सभी सांसदों से भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपेक्षा की है।

वहीं भाजपा संसदीय दल की बैठक में विपक्षी दलों पर तीखा निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने उनके ‘इंडिया’ नाम को लेकर भी तीखा निशाना साधा। भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि संसदीय दल की बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडिया नाम का भी अजीब संयोग है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन नेशनल कांग्रेस तो अंग्रेजो ने बनाया था। इंडियन मुजाहिदीन की स्थापना आतंकवादियों ने की थी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे संगठनों में भी इंडिया लगा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में विपक्ष को दिशाहीन बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसा दिशाहीन विपक्ष तो उन्होंने आज तक नहीं देखा।उन्होंने पूरे देश के गांवों से मिट्टी लाकर दिल्ली में एक अमृत वन बनाने की बात भी बैठक में कही। इस अमृत वन में लगाने के लिए पेड़-पौधे भी देशभर से लाये जाएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button