उत्तर बस्तर कांकेर: कौशल प्रशिक्षण के लिए युवाओं के चयन हेतु चारामा एवं कोटतरा में किया गया काउंसलिंग
उत्तर बस्तर कांकेर 09 मई 2023 :- कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों एवं बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हे रोजगार से जोड़ने के लिए युवाओं के चयन हेतु कौशल विकास विभाग द्वारा काउसिंलिंग का आयोजन किया जा रहा है। विकासखण्ड चारामा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटतरा एवं जनपद पंचायत चारामा में आज काउसिंलिग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें इलेक्ट्रीशियन कोर्स में प्रशिक्षण के लिए 19 आवेदन, कम्प्यूटर कार्स में 48, सिक्यूरिटी गार्ड के 10 आवेदन, नर्सिग कोर्स के लिए 71 आवेदन, ब्यूटी हेतु 39 आवेदन, ऑफिस असिस्टेंट के लिए 06 और हॉसपिटालिटी के लिए 02 आवेदन, वैल्डिंग के लिए 11 आवेदन तथा ऑटोमेटिव रिपेयरिंग कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 03 आवेदन तथा हेल्थकेयर के लिए 01 आवेदन इस प्रकार 210 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
लाईवलीहुड कॉलेज गोविंदपुर कांकेर के प्राचार्य सुनील नेताम ने बताया कि 09 मई को भी चारामा विकासखण्ड के ग्राम लखनपुरी एवं जेपरा के ग्राम पंचायत भवन में काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया जायेगा।