छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

बीजादूतीर स्वयं सेवकों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, कार्यशाला का उद्देश्य माहवारी स्वच्छता के विषय में जागरूक करना

बीजापुर 18 मई 2023-जिला प्रशासन एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पखवाडाश्के अंतर्गत मासिक धर्म एवं स्वच्छता प्रबंधन हेतु बीजादूतीर स्वयंसेवको का एक दिवसीय जिला स्तरीय वर्चुअल क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में उपस्थित स्वयंसेवको के माहवारी स्वच्छता के विषय में जागरूक करना तथा समुदाय में माहवारी के प्रति फैली हुई भ्रांतियों को दूर करना है कार्यक्रम में सुश्री दानिश खातून (राज्य समन्वयक मानसिक स्वास्थ्य)  द्वारा माहवारी स्वच्छता के साथ माहवारी के दौरान मानसिक स्वास्थ्य में परिवर्तन के कारण तथा कैसे हम मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रख सकते है एवं लोगो को और समुदाय को मानसिक स्वास्थ्य के विषय में जागरूक करेंगे इस सम्बन्ध में चर्चा किया गया साथ ही डॉ. नेहा सिंह (राज्य सलाहकार यूनिसेफ) किशोर सशक्तिकरण कार्यक्रम के द्वारा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन तथा लैंगिक एवं प्रजनन सम्बन्धी जानकारी के विषय में बीजादूतीर स्वयंसेवकों से विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया तथा मासिक धर्म में साफ सफाई कैसे रखें, वजाइनल एरिया के आसपास की अच्छे से सफाई करें। वॉशरूम जाने के बाद हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोएं। पीरियड्स के दौरान हाइजीन को बनाए रखने के लिए साफ़ सूती कपड़े या  सिनैटरी पैड का इस्तेमाल करें। सिनैटरी पैड को हर 4.5 घंटे में बदलते रहें एवं जमीनी स्तर पर समुदाय में माहवारी के प्रति जागरूक करने तथा इस विषय पर खुल कर बात करने हेतु स्वयंसेवको से चर्चा किया गया, कार्यक्रम का आयोजन जिला समन्वयक पॉल तथा लेखिका साहू द्वारा किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button