छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देश-विदेश

दिल्ली-देहरादून वंदे भारत ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी  

दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बीच गुरुवार से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी देश की 17वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके दिल्ली देहरादून के बीच 5 स्टॉप होंगे।

 हाइलाइट्स
  • दिल्ली उत्तराखंड के बीच गुरुवार से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
  • हफ्ते में छह दिन होगा इस ट्रेन का संचालन, बुधवार को थमे रहेंगे पहिए

देहरादून से रुड़की (93 किमी)देहरादून: उत्तराखंड के लिए गुरुवार यानी आज बड़ा दिन है। पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) की सौगत देंगे। देहरादून से दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आज पीएम मोदी सुबह 11 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम मोदी का ये कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा। इसके साथ ही उत्तराखंड को अपनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल जाएगी। मंगलवार को आठ कोच वाली इस ट्रेन का सफल ट्रायल पूरा हो चुका है। Vande Bharat Express Train के किराए और शेड्यूल को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है।

देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का बुधवार को संचालन नहीं होगा। यानी ये ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी। बताया जा रहा है कि आनंद विहार से देहरादून की दूरी पौने पांच घंटे में पूरी हो जाएगी। इस ट्रेन के पांच स्टॉप होंगे, जिसमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर समेत मेरठ भी शामिल है। ट्रेन की रफ्तार अधिकतम 110 किमी और औसत रफ्तार 63.41 किमी होगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अनुमानित किराया

स्टेशन दूरी (किमी) इकनोमिक क्लास कुर्सी यान
देहरादून से हरिद्वार (52 किमी) 955 540
देहरादून से रुड़की (93 किमी) 980 550
देहरादून से सहारनपुर (128 किमी) 1090 600
देहरादून से मुजफ्फरनगर (186 किमी) 1300 705
देहरादून से मेरठ (242 किमी) 1495 805
देहरादून से आनंद विहार टर्मिनल (302 किमी) 1695 900
आनंद विहार टर्मिनल से देहरादून (302 किमी) 1890 1065

शाम को यात्रा करना पड़ेगा महंगा

प्रत्येक यात्री को कैटरिंग की सुविधा आवश्यक रूप से दी जाएगी। देहरादून से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन संख्या 22458 में सुबह के समय चाय और नाश्ता दिया जाएगा। जबकि, शाम के समय आनंद विहार से देहरादून आने वाली ट्रेन संख्या 22457 में चाय और रात्रि का भोजन दिया जाएगा। सुबह के किराए की अपेक्षा शाम का इकनोमिक क्लास का किराया 195 और कुर्सी यान का किराया 165 रुपये अधिक रहेगा।

अब तक चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस

ट्रेन का नाम कब शुरु हुई स्टॉपेज दूरी समय किराया (AC Chair)
नई दिल्ली-वाराणसी 15 फरवरी, 2019 कानपुर, इलाहाबाद 771 किमी 8 घंटे 1,805 रुपये
नई दिल्ली-कटरा तीन अक्टूबर, 2019 अंबाला कैंट, लुधियाना, जम्मू तवी 655 किमी 8 घंटे 1,545 रुपये
गांधी नगर-मुंबई 30 सितंबर, 2022 अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, बोरीवली, 520 किमी 6 घंटे 20 मिनट 1,420 रुपये
नई दिल्ली-अंब अदौरा 13 अक्टूबर, 2022 अंबाला, चंडीगढ़, आनंदपुर साहिब 415 किमी 5 घंटे 25 मिनट 1,240 रुपये
मैसूरू-चेन्नई 11 नवंबर, 2022 काटपाडी, बेंगलुरु 497 किमी 6 घंटे 25 मिनट 1,365 रुपये
नागपुर-बिलासपुर 11 दिसंबर, 2022 रायपुर, दुर्ग, गोंदिया 412 किमी 5 घंटे 30 मिनट 1,155 रुपये
हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी 30 दिसंबर, 2022 बोलपुर, माल्दा टाउन, बारसोई 565 किमी 7 घंटे 30 मिनट 1,565 रुपये
सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम 15 जनवरी, 2023 वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, राजमुंद्री 699 किमी 8 घंटे 30 मिनट 1,665 रुपये
मुंबई-सोलापुर 10 फरवरी, 2023 दादर, कल्याण, पुणे, कुर्डुवाडी 455 किमी 6 घंटे 35 मिनट 1,300 रुपये
मुंबई-शिरडी 10 फरवरी, 2023 दादर, ठाणे, नासिक रोड 340 किमी 5 घंटे 25 मिनट 1,840 रुपये
दिल्ली-भोपाल 01 अप्रैल, 2023 आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी 701 किमी 7 घंटे 30 मिनट 1,735 रुपये
सिकंदराबाद-तिरुपति 08 अप्रैल, 2023 नालगोंडा, गुंटूर, ओंगोल, नेल्लोर 661 किमी 8 घंटे 30 मिनट 1,680 रुपये
चेन्नई-कोयंबटूर 08 अप्रैल, 2023 सेलम, इरोड, तिरुपुर 495 किमी 5 घंटे 50 मिनट 1,350 रुपये
दिल्ली-अजमेर 12 अप्रैल, 2023 जयपुर, गुडगांव 429 किमी 5 घंटे 15 मिनट 1,250 रुपये
तिरुवनंतपुरम-कासरगोड 25 अप्रैल, 2023 कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझोकोड 587 किमी 8 घटे 05 मिनट 1,520 रुपये
पुरी-हावड़ा 19 मई, 2023 खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर 502 किमी 6 घंटा 40 मिनट 1,265 रुपये
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button