शहर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने ने पुलिस नाकाम-भाजपा शहर मंडल के कार्यकर्तों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने किया धरना प्रदर्शन
कवर्धा- चोरी की बढ़ती आपराधिक घटनाओं के कारण आम जनता परेशान हो चुकी है. पिछले तीन माह में दर्जनों चोरी की वारदातों में करोड़ो रूपये चोरों ने पार कर दिया पर पुलिस के हाथ अब तक खाली है ।
जबकि गंभीर अपराधों का ग्राफ भी निरंतर बढ़ता जा रहा है. इन घटनाओं को रोकने में नाकाम पुलिस प्रशासन के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने भाजपा शहर मंडल के कार्यर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज किया । भारतीय जनता पार्टी कवर्धा शहर के पदाधिकारी और विधायक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मिले और उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अपराधों पर अकुंश नहीं लगा तो बड़ा आंदोलन होगा.
इस अवसर पर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे ने का आम जन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है । शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गया है । प्रतिदिन अपराधियों के हौसले बढ़ रहे है यह देखकर आश्चर्य होता है की चोर ,अपराधी तकनीक में पुलिस से एक कदम आगे चल रहे है । सरकार भ्रस्टाचार में मस्त है कानून व्यवस्था बनाने में सरकार पूरी तरह विफल रही है ।
पुलिस का काम शहर में कानून- व्यवस्था को बनाए रखना, अपराधियों में कानून का डर पैदा करना व आमजन में कानून के प्रति विश्वास पैदा करना पुलिस प्रशासन का पहला लक्ष्य होंना चाहिए।
जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा जब से काँग्रेस सरकार में आयी है छत्तीसगढ़ में लगातार अपराध बढ़ रहा है ,चोरी ,डकैती,अवैध शराब बिक्री धड़ले से जारी है पुलिस प्रशासन गूंगी बैरी बनकर बैठी है । कवर्धा शहर में चोरी की वारदात से लोग भय के माहौल में है व अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है।
शहर मंडल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चंद्रवंशी ने इस अवसर पर कहा अपराधियों में कानून व पुलिस का डर समाप्त हो गया है. अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. यदि शहर में एक दिन भी कोई व्यक्ति अपना घर खाली छोड़ता है तो वहाँ चोरी हो जाती है । क्या आम आदमी इतनी पुलिस बल के बीच भी शहर में अपने घर मे सुरक्षित नही है ।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल,जसविंदर बग्गा,युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री पियूष सिंह,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनी राम साहू, पन्ना चंद्रवंशी,धारसीवा विधानसभा प्रभारी कैलाश चंद्रवंशी,जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सतविंदर पाहुजा,सविता ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष उमंग पाण्डेय, मण्डल महामंत्री पीयूष टाटिया उपाध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय,गोपाल साहू,सांसद प्रतिनिधि आनंद मिश्रा,नरेश साहू,सुनील दोषी,युवा मोर्चा जिला महामंत्री सचिन गुप्ता,किसान मोर्चा मण्डल संजय मिश्रा, मनहरण कौशिक,पवन जयसवाल,अनिल साहू,तमन्ना मेहरा,प्रकाश सोनी,नरेंद्र मानिकपुरी,हेमचंद चंद्रवंशी,दीपक ठाकुर,लोकेश दानी,सौरभ शर्मा, सुरेश ठाकुर उपस्थित रहे ।